बूढ़े इंस्पेक्टर पर चढ़ा प्यार का बुखारमहिला अफसर को भेजा I Love You का मैसेज

OMG News बिहार के जहानाबाद से एक ऐसी खबर जिसको सुनकर आप भी कहेंगे कि कोई बुजुर्ग ऐसा करेगा क्या? जीहां, यह सच है और एक बूढे इंस्पेक्टर पर इश्क का खुमार चढ़ा तो महिला अधिकारी को आई लव यू वाला मैसेज भेज दिया. अब इस मामले पर पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई की जा रही है. यह पूरा मामला क्या है इसको आगे जानते हैं.

बूढ़े इंस्पेक्टर पर चढ़ा प्यार का बुखारमहिला अफसर को भेजा I Love You का मैसेज
हाइलाइट्स रिटायरमेंट की उम्र में पहुंच चुके इंस्पेक्टर ने महिला अफसर को भेजा डर्टी मैसेज. सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की महिला अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज. राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. कभी कभी बूढ़े बुजुर्गों की करतूत भी गले की फांस बन जाती है. ऐसा ही कुछ जहानाबाद में पदस्थापित एक बूढ़े इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार के साथ हुआ है. रिटायरमेंट के वक्त उनपर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रख दी और जहानाबाद में ही पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक अधिकारी को अपने मोबाइल से उनके मोबाइल पर प्यार का इजहार कर दिया. उन्होंने इसके लिए बजाप्ता मैसेज में लिखा- आई लव यू. अब उक्त महिला अधिकारी की शिकायत पर उक्त इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. आशिकी ने आखिरी समय में किया बेड़ा गर्क- खास बात यह है कि आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन इसके पहले उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया. अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इससे पहले शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच कराई. एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाये गये आरोप को सही पाया. जांच कमिटी ने बताई पूरी बात, सही है आरोप मिली जानकारी के अनुसार, जांच कमेटी ने इस संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इधर, इंस्पेक्टर के खिलाफ  साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर पर दर्ज की गई एफआईआर जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर एक जांच कमिटी बनाई गई थी आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था परंतु वे उपस्थित नहीं हो सके और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए. इस मामले मेंअनुसंधान जारी है. आरोपी इंस्पेक्टर कोर्ट में पदस्थापित है. विभागीय कार्यवाही के संबंध में आगे निर्णय  लिया जाएगा. जहानाबाद में पहले भी आया था ऐसा केस बता दें कि जहानाबाद जिले में पहले भी ऐसा वाकया सामने आया था. इससे पहले हुलासगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी विकास पदाधिकारी को इसी तरह आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे. कई बार कॉल भी किया गया था. इसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी औऱ उनका तबादला भी कर दिया गया था. बहरहाल, आगे जो भी कार्रवाई हो लेकिन, इस बूढ़े इंस्पेक्टर पर चढ़ी इश्क की खुमार की चर्चा पूरे प्रसाशनिक महकमे में फैली है. Tags: Bihar News, Jehanabad newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed