UP NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ये हैं टॉप मेडिकल कॉलेज
UP NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ये हैं टॉप मेडिकल कॉलेज
NEET UG Counselling 2024 : उत्तर प्रदेश के मेडिकल के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. upneet.gov.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है. आइए जानते हैं प्रदेश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में.
NEET UG Counselling 2024 : अऑल इंडिया कोटे की सीटों के साथ राज्यों की मेडिकल की सीटों पर दाखिले के लिए भी नीट यूजी काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के स्टेट कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है. डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DMET), उत्तर प्रदेश ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त से शुरू करने का ऐलान किया है. रजिस्ट्रेशन यूपीनीट की वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर करना होगा.
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है. इस दिन दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. जो ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से की जा सकती है. ऑनलाइन च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 24 से 29 अगस्त तक चलेगी. यूपी नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी और 5 सितंबर तक जारी रहेगी.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 : यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज
NIRF Ranking 2024 की टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में यूपी के दो संस्थानों ने जगह बनाई है. एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी के कुल चार कॉलेज शामिल हैं. इन मेडिकल कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं-
मेडिकल कॉलेजNIRF रैंकिंग 2024संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI)06बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी07किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)19जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी27
यूपी के अन्य टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (GSVM), कानपुर सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर एम्स गोरखपुर
ये भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2024: जारी हुई MBBS, BDS, NRI के लिए राउंड-1 की फाइनल सीट मैट्रिक्स, यहां देखें
NEET UG 2024 : MBBS कोर्स की फीस में 10% का इजाफा, अब डॉक्टर बनने के लिए चुकाने होगें इतने रुपये
Tags: Government Medical College, Medical Education, Neet exam, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 07:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed