इस स्कूल से पढ़े हैं सबसे युवा शतरंज चैंपियन गुकेश कहते हैं चेस फैक्ट्री
इस स्कूल से पढ़े हैं सबसे युवा शतरंज चैंपियन गुकेश कहते हैं चेस फैक्ट्री
D Gukesh : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैपियन बन गए हैं. क्या आपको पता है कि गुकेश के स्कूल को चेस की फैक्ट्री कहते हैं. आइए जानते हैं डी गुकेश की पढ़ाई-लिखाई और उनके स्कूल के बारे में.
World Chess Champian D Gukesh : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश दुनिया के सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपिय बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार को विश्व शतंज चैपियनशिप के 14वें और आखिरी दौर में चीन के डिंग लिरेन को शिकस्त दी. डी गुकेश अभी महज 18 साल के हैं. उनके नाम कई और रिकॉर्ड भी हैं. जैसे कि वह 12 साल, सात महीने और 17 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बन गए थे.
क्या आपको डी गुकेश का पूरा नाम और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पता है? अगर नहीं पता है तो, आइए हम बताते हैं इसके बारे में विस्तार से. डी गुकेश का भी स्कूल बेहद खास है. इसे चेस की फैक्ट्री कहते हैं.
पिता डॉक्टर और मां माइक्रोबायोलॉजिस्ट
डी गुकेश का पूरा नाम डोमराज गुकेश है. वह चेन्नई के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉ. रजनीकांत चिकित्सक और मां डॉ. पद्मा माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं. गुकेश ने सात साल की उम्र से शतरंज सीखना शुरू किया था. गुकेश को शतरंज की शुरुआती कोचिंग भास्कर ने दी. इसके बाद उन्हें खुद विश्वनाथन आनंद ने ट्रेनिंग दी.
चौथी तक ही पढ़े हैं गुकेश
सबसे युवा शतरंज चैंपियन डी गुकेश की फॉर्मल स्कूलिंग चौथी कक्षा तक ही हुई है. वह चेन्नई के वेलाम्मल विद्यालय स्कूल में पढ़ने जाते थे. एक इंटरव्यू में गुकेश के पिता ने बताया था कि खेल और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाने के लिए चौथी कक्षा के बाद नियमित पढ़ाई करने से छूट दे दी. गुकेश ने जब प्रोफेशनल शतंज खेलना शुरू किया, तो उसके बाद से सालाना परीक्षा नहीं दी.
वेलाम्मल स्कूल से निकले हैं 17 ग्रैंडमास्टर
चेन्नई का वेलाम्मल स्कूल को चेस की फैक्ट्री कहा जाता है. इस स्कूल से डी गुकेश प्रज्ञानंद, ए अधिबान और एसपी सेथुरमन समेत 17 भारतीय ग्रैंडमास्टर इस स्कूल से निकल चुके हैं.
Tags: Celeb Education, D Gukesh, Education newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed