सिर्फ एक क्लीनर लेकिन काम हजार! इस प्रोडक्ट की विशेषताएं कर देंगी आपको हैरान

Biodegradable Cleaner: वडोदरा के चिन्मय जैतली ने नॉन-टॉक्सिक और बायोडिग्रेडेबल मल्टी-पर्पस क्लीनर बनाया है. यह ग्रीन केमिस्ट्री पर आधारित है और यूरोप में काफी लोकप्रिय है. भारत में लॉन्च की तैयारी के साथ यह हर घर के लिए एक सुरक्षित और पर्यावरण-फ्रेंडली विकल्प बनने जा रहा है.

सिर्फ एक क्लीनर लेकिन काम हजार! इस प्रोडक्ट की विशेषताएं कर देंगी आपको हैरान
वडोदरा: हर महिला अपने घर को साफ रखने के लिए अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल करती है, लेकिन वडोदरा के एक युवा ने ऐसा मल्टी-पर्पस क्लीनर बनाया है जो नॉन-टॉक्सिक, नॉन-हैजर्डस और बायोडिग्रेडेबल है. इस क्लीनर का इस्तेमाल सफाई के साथ-साथ डिटर्जेंट के रूप में भी किया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं… पर्यावरण-फ्रेंडली क्लीनर बता दें कि वडोदरा के चिन्मय जैतली ने 2020 में जी.एस. पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू किया. एक साल की रिसर्च के बाद उन्होंने पाउडर फॉर्म में एक मल्टी-पर्पस क्लीनर तैयार किया. लोकल 18 से बात करते हुए चिन्मय ने बताया, “पढ़ाई खत्म करने के बाद कोरोना काल में मैंने अपने पिता की केमिकल फैक्ट्री में काम करना शुरू किया. मुझे कुछ नया प्रोडक्ट बनाना था और काफी रिसर्च के बाद मैंने एसिड-फ्री प्रोडक्ट बनाने की सोची. आखिरकार, मैंने प्राकृतिक सामग्रियों (natural materials) से ऐसा प्रोडक्ट बनाया जो इंसानों और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.” ग्रीन केमिस्ट्री पर आधारित इनोवेशन चिन्मय जैतली ने आगे बताया, “सफाई इंडस्ट्री के ज्यादातर प्रोडक्ट्स एसिड-बेस्ड होते हैं. इसके उलट, मैंने ग्रीन केमिस्ट्री कॉन्सेप्ट पर आधारित अल्कलाइन-बेस्ड प्रोडक्ट बनाया है. मैंने श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी, गोधरा से एसएसआईपी के लिए आवेदन किया और वहां से मुझे 2.5 लाख रुपये का ग्रांट मिला.” यूरोपीय देशों में हाई डिमांड चिन्मय ने बताया, “मेरा प्रोडक्ट फिलहाल पाउडर के क्रिस्टल फॉर्म में है, जिसकी यूरोपीय देशों में काफी मांग है. हम हर महीने 50 से 60 टन प्रोडक्ट का उत्पादन करते हैं. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. जिस चीज की सफाई करनी हो, उस पर पाउडर छिड़कें और गर्म पानी डालें.” कहां-कहां हो सकता है इस्तेमाल चिन्मय द्वारा बनाए गए इस मल्टी-पर्पस क्लीनर का इस्तेमाल बारबेक्यू, कुकर एक्सट्रैक्टर्स, कुकर हॉब्स, ड्रेन्स, ड्राइव्स, फ्रिज और फ्रीजर, ग्रीस रिमूवल, वॉश स्टेन रिमूवल, जूलरी, लाइमस्केल प्रिवेंशन, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, प्री-पेंट स्टेन रिमूवल, सिंक और बाथ, स्टोन फ्लोर्स, टाइल्स, टॉयलेट बाउल्स, वेस्ट बिन्स, और वर्क सरफेसेस की सफाई के लिए किया जा सकता है. दुनिया का सबसे छोटा पिज्जा! यहां सिर्फ आपको 1 रुपये में मिलेगा Button Pizza भारत में लॉन्च की तैयारी फिलहाल, इस प्रोडक्ट का बड़े ऑर्डर्स के लिए उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन भारत में लॉन्च करने के लिए इसमें डिसइंफेक्टेंट और फ्रेगरेंस मिलाने की योजना है. इसका उद्देश्य हर घर में इसे इस्तेमाल के लिए आसान बनाना है. यह प्रोडक्ट रिस्क-फ्री, एसिड-फ्री और बायोडिग्रेडेबल है और खास बात यह है कि इसे प्राकृतिक संसाधनों से तैयार किया गया है. हालांकि, यह एक केमिकल है, लेकिन इससे स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होगा. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 20:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed