क्या घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं नोट करें 10 टिप्स फ्री में बन जाएंगे मास्टर
क्या घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं नोट करें 10 टिप्स फ्री में बन जाएंगे मास्टर
Learn Coding for Free: आज के दौर में कोडिंग सीखना एक जरूरत बन गया है. कई स्कूलों में छठी क्लास से ही कोडिंग को सिलेबस में शामिल कर दिया जाता है. डिजिटल युग में सभी को कोडिंग के बेसिक्स पता होने चाहिए. जानिए किस उम्र में कोडिंग सीखना बेहतर रहेगा और घर में रहकर इसके एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं.
नई दिल्ली (Learn Coding for Free). मौजूदा दौर पूरी तरह से डिजिटल युग में ट्रांसफॉर्म हो चुका है. बच्चों को आज के हिसाब से तैयार करने के लिए स्कूल सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है. अब कम उम्र से ही स्टूडेंट्स को कोडिंग के बेसिक्स सिखाए जाते हैं. कई कोचिंग इंस्टीट्यूट भी कोडिंग की स्पेशल क्लासेस ऑर्गनाइज करते हैं. पेरेंट्स भी कोडिंग का महत्व समझते हुए बच्चों को 6-7 साल की उम्र से कोडिंग सिखाने लगे हैं.
कोडिंग सीखने के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए (Right Age to Learn Coding)? अक्सर पेरेंट्स इस सवाल से जूझते हुए नजर आते हैं. कोडिंग एक ऐसी चीज है, जिसमें ट्रिक्स, टेक्नीक्स, टूल्स सीखने के साथ ही क्रिएटिविटी और इनोवेशन दिखाने का भी मौका मिलता है. इसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स बेहतर होती हैं. कोडिंग के बेसिक्स पर कमांड बन जाने के बाद इसके एडवांस कोर्स कर सकते हैं. इससे प्रोफेशनली आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
Right Age to Learn Coding: कोडिंग सीखने की सही उम्र क्या है?
कोडिंग सीखना व्यक्ति की रुचि, क्षमता और लक्ष्यों पर निर्भर करता है. जानिए किस उम्र में कोडिंग से जुड़ी किस कला में मास्टरी कर सकते हैं-
बच्चे (6-12 साल की उम्र)
– इस उम्र में बच्चे कोडिंग के बेसिक्स सीख सकते हैं.
– इसके लिए स्क्रैच, ब्लॉकली जैसे विजुअल प्रोग्रामिंग टूल्स बेस्ट रहेंगे.
– गेम्स और एक्टिविटीज के जरिए कोडिंग सीखना मजेदार प्रोसेस बन सकता है.
किशोर (13-18 साल की उम्र)
– इस एज ब्रैकेट में बच्चे कोडिंग के कॉम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट सीख सकते हैं.
– पाइथन, जावा, सी++ जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं पर कमांड बना सकते हैं.
– इसके लिए ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं.
युवा वयस्क (19-25 वर्ष)
– इस उम्र में एक्सपर्टीज के लिए कोडिंग सीख सकते हैं.
– किसी प्रोफेशनल कोर्स और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन लेना अच्छा विकल्प है.
– अपने करियर के लिए कोडिंग स्किल्स डेवलप कर सकते हैं,
एडल्ट
– कोडिंग सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं है.
– करियर में सेटल्ड लोग भी चेंज या पर्सनल इंटरेस्ट के आधार पर कोडिंग सीख सकते हैं.
– इसके लिए ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आप मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं? कद, वजन से लेकर जानें हर जरूरी योग्यता
How to Learn Coding at Home: घर बैठे कोडिंग कैसे सीखें?
घर में रहकर बिल्कुल फ्री में भी कोडिंग सीख सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन ट्यूटोरियल या क्लासेस की जानकारी होनी चाहिए. जानिए बिल्कुल मुफ्त में कोडिंग कैसे सीखें.
1. ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल (Coding Courses)
– कोडकेडमी (Codecademy)
– कोर्सेरा (Coursera)
– एडएक्स (edX)
– यूडेमी (Udemy)
2. चुन लें प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Languages)
– पाइथन
– जावा
– जावास्क्रिप्ट
– सी++
– HTML/CSS
3. प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट्स
– लेखन और परीक्षण कोड
– प्रोजेक्ट्स बनाएं (जैसे कि वेबसाइट, ऐप)
– गिटहब (GitHub) पर अपना कोड शेयर करें
4. कोडिंग सोसाइटी/ ग्रुप में हों शामिल
– स्टैक ओवरफ्लो (Stack Overflow)
– रेडिट (Reddit) के r/learnprogramming
– कोडिंग फोरम और समूह
5. वीडियो ट्यूटोरियल (Coding Videos)
– यूट्यूब (YouTube) पर कोडिंग चैनल
– फ्रीकोडकैंप (FreeCodeCamp)
यह भी पढ़ें- बीटेक की 10 कम पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही पक्की होगी लाखों वाली नौकरी
6. ई-बुक्स और पीडीएफ
– कोडिंग ई-बुक्स
– पीडीएफ ट्यूटोरियल
7. टाइम और डिसिप्लिन है जरूरी
– नियमित अध्ययन करें
– टाइमटेबल बनाएं
– लक्ष्य निर्धारित करें
8. मेंटर या गाइड से लें मदद
– अनुभवी प्रोग्रामर से सीखें
– मेंटरशिप प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं
9. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
– विजुअल स्टूडियो कोड (Visual Studio Code)
– इंटेलिज आइडिया (IntelliJ IDEA)
– सबलाइम टेक्स्ट (Sublime Text)
10. धैर्य से मिलेगी सफलता
– कोडिंग सीखने में समय लगता है
– आत्मविश्वास बनाए रखें
– अपनी गलतियों से सीखें
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी कितने घंटे पढ़ाई करती थीं? टॉपर बनने के लिए जानें खास ट्रिक्स
Tags: Career Guidance, Career Tips, Education newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed