पढ़ाई के लिए ये हैं यूरोप के सबसे अच्‍छे शहर कहते हैं बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी

QS Best Student Cities 2025: अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल क्‍यूएस की ओर से बेस्‍ट स्टूडेंट्स सिटी की लिस्‍ट जारी की गई है. जिसमें इन शहरों के बारे में बताया गया है.

पढ़ाई के लिए ये हैं यूरोप के सबसे अच्‍छे शहर कहते हैं बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी
QS Best Student Cities 2025: क्‍यूएस की ओर से स्टूडेंट्स के लिए यूरोप के शहरों की एक लिस्‍ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि पढ़ाई लिखाई करने वालों के लिए यूरोप के सबसे अच्‍छे शहर कौन से हैं, जो स्टूडेंट्स के लिए काफी किफायती हैं. बता दें कि क्‍यूएस (QS Ranking) ने जो स्‍टूडेंट बेस्‍ट सिटी की लिस्‍ट जारी की है, वह कई मापदंडों के आधार पर बनाई गई है. इसमें स्टूडेंट्स के लिहाज से कम खर्च के अलावा नौकरी और एकेडेमिक को भी शामिल किया गया है. इन तमाम पैरामीटर्स को ध्‍यान में रखते हुए यह रैंकिंग जारी की गई है. आइए आपको बताते हैं टॉप 10 स्टूडेंट्स सिटी के नाम? इसमें कौन सा शहर टॉप पर है? कौन का शहर है नंबर वन क्‍यूएस रैंकिंग की बात करें, तो इसमें यूरोप के लंदन को बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी की लिस्‍ट में नंबर वन स्‍थान दिया गया है. क्‍यूएस रैंकिंग के मुताबिक यूके की लंदन सिटी स्टूडेंट्स के लिए यूरोप की टॉप सिटी है. क्‍यूएस रैंकिंग में लंदन को ओवरऑल 100 स्‍कोर दिया गया है. दूसरे स्‍थान पर जर्मनी के म्‍यूनिख को जगह मिली है. क्‍यूएस रैंकिंग 2025 में म्‍यूनिख को स्टूडेंट्स के लिए दूसरा सबसे अच्‍छा शहर बताया गया है. इस शहर को रैंकिंग में 97.7 का स्‍कोर दिया गया है. वैसे भी म्‍यूनिख को अच्‍छी लाइफ और शानदार लाइफस्‍टाइल के लिए जाना जाता है. और कौन कौन से शहर हैं बेस्‍ट बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी की लिस्‍ट में तीसरा नाम आता है फ्रांस के पेरिस का. परेसि को बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी रैंकिंग 2025 में यूरोप का तीसरा शानदार शहर बताया गया है. पेरिस को 94.6 स्‍कोर दिया गया है बता दें कि पेरिस अपनी हिस्‍ट्री और कल्‍चर को लेकर विख्‍यात है. स्‍विटजरलैंड के ज्‍यूरिख को स्‍टूडेंट बेस्‍ट सिटी के मामले में चौथा स्‍थान मिला है. इसका स्‍कोर 94.5 है. इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर जर्मनी का बर्लिन शहर है, जिसका स्‍कोर 94.4 है. इसी तरह छठवें स्‍थान पर स्‍कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग है, जिसका स्‍कोर 90.5 है. आस्‍ट्रिया का वियना शहर इस मामले में यूरोप का सातवां शहर है. इसका स्‍कोर 90.1 है. स्‍विटजरलैंड के लुसाने शहर को इस लिस्‍ट में आठवां स्‍थान मिला है, जिसकी रैंकिंग 87.7 दी गई है. यूरोपीय देश नीदरलैंड की राजधानी एम्‍सटर्डम को क्‍यूएस बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी रैंकिंग में नौवां स्‍थान दिया गया है. इसका स्‍कोर 86.6 है. इसी तरह इंग्‍लैंड के मैनेचेस्‍टर शहर को दसवां बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटी का खिताब दिया गया है. क्‍यूएस ने इसे 84.4 का स्‍कोर दिया है. Tags: Education, Education news, European union, Medical Students, Up top clean city, World Students DayFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 11:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed