बलराज हत्याकांडः टांग तोड़ने का बदला गोली मारकर लिया 5 और आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad Balraj Murder Case: साल 2019 में बलराज ने मुख्य साजिशकर्ता बल्लू पर हमला किया था और उसकी टांग तोड़ दी थी, तब से बल्लू रंजिश रखता था और उसी रंजिशन उसने इस घटना को अंजाम दिलवाया.

बलराज हत्याकांडः टांग तोड़ने का बदला गोली मारकर लिया 5 और आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में बीते 15 जून को हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू को पुलिस ने उसके साथियों सहित गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश तथा राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी अरेस्ट किया गया है. मुख्य आरोपी और  फायरिंग करने के आरोपी घटना के बाद पंजाब और राजस्थान क्षेत्रों में भागते रहे और कुछ दिन तक बिंदू ने उन्हें अपने यहां शरण दी थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रैकी करने के आरोपी भी शामिल हैं. डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ गोली ने मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू पर अपने साथियों सहित हमला कर दिया था और उसकी टांग तोड़ दी थी, तब से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिशन उसने इस घटना को अंजाम दिलवाया. इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से फरार हो गया और पंजाब व राजस्थान में छुपता रहा. बाद में 5-6 दिन तक सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र के रहने वाले बिंदू ने उन्हें अपने यहां शरण दे रखी थी. इसी आधार पर उसे भी दबोचा गया है. आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा. क्या है मामला गौरतलब है कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर प्लाट देखकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था. बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की और बलराज उर्फ गोली के पेट में गोली लगी, उसे हिसार रेफर किया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया था. अगले दिन शाम को परिजन लाल बत्ती चौक पर तीन घंटे तक जाम लगाकर बैठे रहे और शव भी वहीं ले आए थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंटी गुट के माने जानें  वाले लोगों के घरों में तोड़ फोड़ की थी. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आकर रैकी करने के तीन आरोपियों को उसी समय दबोच लिया था और मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. गोली और बल्लू के बीच पुरानी रंजिश चलती आ रही थी. गोली पर हत्या प्रयास, मारपीट, साजिश रचने, एनडीपीएस सहित 27 के करीब मामले दर्ज थे, जिनमें अधिकतर मामलों में वह बरी हो गया था. Tags: Fatehabad news, Fatehabad police, Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana police, Haryana politicsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 06:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed