कॉपी पेन और पेंसिलपढ़ने-लिखने के क्या-क्या सामान हो गए सस्ते
New GST Rate List: अगर आपका बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं, तो उनके रोजमर्रा की कई चीजों के दाम घटने जा रहे हैं. जी हां, केंद्र सरकार की जीएसटी काउंसिल ने जिन वस्तुओं से जीएसटी कम करने का प्रस्ताव किया है, उसमें कई स्कूली आइटम्स भी शामिल हैं.
