NEET से लेकर JEE में हुई शामिल अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई 

IIT Story: इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों ही फील्ड में रूचि रखते हैं और दोनों में से एक को चुनने में असमंजस्य हैं, तो यहां दाखिला ले सकते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़की कि है, जो NEET से लेकर JEE की परीक्षा में शामिल हुईं, लेकिन दोनों ही फील्ड में रूचि होने की वजह से IIT मद्रास के इस कोर्स में दाखिला लिया है.

NEET से लेकर JEE में हुई शामिल अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई