अप्रैल में है NEET MDS परीक्षा मार्च में ही सुधार लें फॉर्म चेक करें अपडेट
NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. नीट एमडीएस परीक्षा 2025 फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉगिन करके जरूरी सुधार कर सकते हैं. नीट एमडीएस परीक्षा अप्रैल में होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है.
