NEET में टॉप 1 रैंक 12वीं में 958% मार्क्स यहां से की MBBS की पढ़ाई

NEET Story: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस (NEET UG) को पास करने के बाद ही भारत में डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकते हैं. इसके बिना इस सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं. इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

NEET में टॉप 1 रैंक 12वीं में 958% मार्क्स यहां से की MBBS की पढ़ाई
NEET Story: भारत में डॉक्टर बनने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस (NEET UG) को पास करना होता है. इसे पास करने के बाद MBBS कॉलेज में दाखिला मिलता है. नीट को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन इसमें से कुछ ही लोग इसे पास करने में सफल हो पाते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों में नलिन खंडेलवाल (Nalin Khandelwal) शामिल हैं. उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में टॉपर रहे हैं. नीट में रहे टॉपर नीट यूजी 2019 की परीक्षा में टॉपर रहे नलिन खंडेलवाल (Nalin Khandelwal) राजस्थान सीकर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में नीट यूजी की परीक्षा में नंबर रैंक हासिल की हैं. एनसीईआरटी सिलेबस में हुए बदलाव ने उन्हें टॉप 1 रैंक लाने में काफी मदद की है. नलिन कक्षा 10वीं की पढ़ाई सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर से पूरी की है. वह इस परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल की हैं. इसके बाद कक्षा 12वीं की पढ़ाई प्रिंस एकेडमी से की और 95.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. माता-पिता दोनों हैं डॉक्टर राजस्थान के सीकर जिले के डॉक्टर माता-पिता के बेटे नलिन खंडेलवाल (Nalin Khandelwal) ने नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 701 अंक प्राप्त किए हैं. वह बताते है कि नीट में सफलता के लिए हर विषय का एनसीईआरटी सिलेबस महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने नीट क्रैक करने के लिए कई बार पढ़ा है. एनसीईआरटी सिलेबस में महत्वपूर्ण रीडिंग के नोट्स बनाना महत्वपूर्ण साबित होते हैं. नलिन एक बहुत ही सरल और शर्मीला छात्र हैं, जिसने पिछले दो वर्षों से नीट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित रखा, जिसके कारण वह नीट में टॉप रैंकर बनने में सफल हुए. MAMC से की MBBS की पढ़ाई नलिन (Nalin Khandelwal) के पिता राकेश खंडेलवाल एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और सीकर में अपना निजी अस्पताल चलाते हैं. वहीं उनकी मां वनिता खंडेलवाल एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उनके बड़े भाई मिहित खंडेलवाल जोधपुर के एसएनएमसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई किए हैं. फिलहाल नलिन मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से MBBS की पढ़ाई की हैं और वहीं इंटर्न भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें… DU से MA, फिर बैंक में किया काम, असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बनीं IAS, अब आखिर क्यों हैं चर्चा में IIT से मास्टर डिग्री करनी है, तो जल्द कर लें ये काम, नहीं तो अधूरा रह जाएगा सपना Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed