NEET परीक्षा पास करके एडमिशन लेने पहुंचा कॉलेज सामने आया चौंकाने वाला सच
NEET परीक्षा पास करके एडमिशन लेने पहुंचा कॉलेज सामने आया चौंकाने वाला सच
NEET Exam, MBBS Admission: नीट परीक्षा में पास करने वाला एक उम्मीदवार जब एमबीबीएस में एडमिशन लेने पहुंचा, तो ऐसी बात सामने आई कि कॉलेज प्रशासन भी सकते में आ गया.अब इस मामले की छानबीन सीबीआई कर रही है.
NEET Exam, MBBS Admission: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए लाखों युवा हर साल नीट की परीक्षा देते हैं. कुछ को सफलता मिलती है, कुछ असफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर सफल होना होता है. इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यह कहानी भी एक ऐसे ही युवक की है जिसने किसी तरह नीट की परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन जब एमबीबीएस में एडमिशन लेने पहुंचा, तो उसका भेद खुल गया. अब आलम यह है कि उससे सीबीआई पूछताछ करेगी.
असल में यह मामला है बिहार के पूर्णियां जिले का. यहां के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Purnia GMCH) में एमबीबीएस (MBBS) समेत अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच, नीट परीक्षा पास करने वाला एक छात्र एमबीबीएस में एडमिशन लेने पहुंचा. काउंसिलिंग के दौरान जब उसके कागजातों की जांच की गई, तो कॉलेज के लोगों को कुछ फर्जीवाड़े की आशंका हुई. इसके बाद इस स्टूडेंट से एक शपथ पत्र लेकर उसका एडमिशन फ्रीज कर दिया गया।
खुद नहीं दी थी नीट की परीक्षा
जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ कि यह छात्र छपरा का रहने वाला है और इसने नीट की परीक्षा खुद नहीं दी थी. इसके स्थान पर किसी डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाया गया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरीकांत मिश्रा के हवाले से बताया गया कि काउंसलिंग के दौरान दिए गए डॉक्यूमेंट्स को लेकर कॉलेज प्रशासन को शक हो गया था. छात्र के एडमिट कार्ड पर चिपकाई गई तस्वीर का मिलान उसके चेहरे से नहीं हो पा रहा था, जिससे यह आशंका पुख्ता हो गई थी कि उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी है.
DSP Story: पहलवानी करते-करते बने डिप्टी एसपी, अब संभल हिंसा में पैरों में लग गई गोली
ऐसे सीबीआई तक पहुंचा मामला
कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की सूचना बीसीईसीई को दी. इसके बाद बीसीईसीई ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई ने उस उम्मीदवार के खिलाफ वारंट जारी किया और छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. कॉलेज प्रशासन ने इस स्टूडेंट के सारे डॉक्यूमेंट्स सीबीआई के दिल्ली कार्यालय भेज दिए हैं. अब इसकी पूरी छानबीन की जा रही है. इस मामले में डमी परीक्षार्थी समेत कई लोग घेरे में आए हैं, हालांकि पकड़े गए स्टूडेंट के बारे में व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी गई है.
PCS Story: बिना कोचिंग UPPSC में थी 6वीं रैंक, SDM बनने के बाद हो गए सस्पेंड!
Tags: Admission Guidelines, MBBS student, NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed