बगैर लैब के छात्र कर सकेंगे प्रैक्टिकल और घर बैठे होटल के कमरे का अहसास

आने वाले दिनों में स्‍कूल, कालेज के छात्रों को लैब की जरूरत नहीं होगी. ये बगैर लैब के प्रैक्टिकल कर सकेंगे. इसका सबसे ज्‍यादा लाभ दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को होगा. इस तरह की डिवाइस आईआईटी खड़कपुर के छात्र के डेवलप की है. इस तरह के तमाम इनोवेशन वेव्‍स के तहत एक्सटेंडेड रियलिटी या वर्चुअल रियलिटी क्रिएटर चैलेंज में आए हुए हैं.

बगैर लैब के छात्र कर सकेंगे प्रैक्टिकल और घर बैठे होटल के कमरे का अहसास