क्या निजी स्कूल के छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं क्या है नियम
क्या निजी स्कूल के छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं क्या है नियम
JNV Admission, Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूल में शामिल है. जो स्टूडेंट्स स्कूलों की महंगी फीस जमा कर पाने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए नवोदय विद्यालय बेस्ट है. इसमें पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के मन में कई सवाल होते हैं.
नई दिल्ली (JNV Admission, Jawahar Navodaya Vidyalaya). देश में कुल 650 नवोदय विद्यालय हैं. इनमें क्लास 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं. 31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,88,666 स्टूडेंट्स जवाहर नवोदय विद्यालय में एनरोल्ड हैं. इस सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. यहां गरीब तबके या ऐसे स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता दी जाती है, जो रूरल इलाकों में रह रहे हों (Top Sarkari School). दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय में स्टूडेंट्स से फीस नहीं ली जाती है. यहां एडमिशन लेना और पढ़ाई करना पूरी तरह से मुफ्त है. प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि क्या वो भी अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में करवा सकते हैं. JNV Admission Guidelines: क्या निजी स्कूल के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं?
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास करने वाला कोई भी स्टूडेंट इस सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकता है. किसी भी रजिस्टर्ड स्कूल में पढ़ाई कर रहा स्टूडेंट नवोदय विद्यालय का फॉर्म भर सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि स्टूडेंट निजी स्कूल का है या सरकारी स्कूल का. जवाहर नवोदय विद्यालय ने एडमिशन या एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए बस एक अनिवार्यता तय की है- अप्लाई करने वाला स्टूडेंट किसी भी रजिस्टर्ड स्कूल में पढ़ाई कर रहा हो.
यह भी पढ़ें- 7 राज्यों में खुलेंगे 28 नवोदय विद्यालय, 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है बजट JNV Student Transfer Policy: एक जवाहर नवोदय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कैसे मिलता है?
जवाहर नवोदय विद्यालय एक रेसिडेंशियल स्कूल है. यहां स्टूडेंट के ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है. भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष भाषाई क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालय के 30% स्टूडेंट्स को दूसरे भाषाई क्षेत्र के जेएनवी में माइग्रेट किया जाता है. इस स्कीम के तहत, क्लास 9वीं के स्टूडेंट्स को एक शैक्षिक सत्र के लिए दूसरे नवोदय विद्यालय में ट्रांसफर मिल जाता है. यह माइग्रेशन आमतौर पर हिंदी भाषाई और गैर हिंदी भाषाई स्कूलों के बीच होता है.
यह भी पढ़ें- KV में मुफ्त में कौन पढ़ाई कर सकता है? इनसे नहीं लिया जाएगा 1 भी रुपया
Tags: Admission Guidelines, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School AdmissionFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed