अब पर्यटकों से नहीं हो पाएगी ठगी हर राज्य में जल्द तैनात होगी टूरिस्ट पुलिस
अब पर्यटकों से नहीं हो पाएगी ठगी हर राज्य में जल्द तैनात होगी टूरिस्ट पुलिस
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, साल 2018 में विदेशी पर्यटकों को लेकर 517 मामले आए, जो साल 2019 में घटकर 409 जा पहुंचा. इसमें 41% मामले चोरी, 7% महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और 3% बलात्कार के मामले थे. विदेशी पर्यटकों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें दिल्ली से आईं, वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
हाइलाइट्सपर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सरकार नई टूरिज्म पॉलिसी लाने वाली है.केंद्र ने राज्यों से तमाम पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस तैनात करने को कहा है.इसका मकसद भारत को टूरिज्म का बड़ा और सुरक्षित डेस्टिनेशन बनाना है.
नई दिल्ली. देश के तमाम राज्यों में पर्यटकों के लिए जल्द ही टूरिस्ट पुलिस तैनात होंगे. केंद्र सरकार की कोशिश है कि अगले साल मार्च तक तमाम राज्यों में टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की जाए. दरअसल पर्यटकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की खबरों के बाद ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने टूरिस्ट पुलिस को लेकर एक पूरा खाका तैयार किया है. यही नहीं केंद्र सरकार इस बजट सत्र में नेशनल टूरिज्म पॉलिसी भी लाने जा रही है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा देश के कई राज्यों के बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
पर्यटन मंत्री ने दी नई टूरिज्म पॉलिसी की जानकारी
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि केंद्र सरकार नेशनल टूरिज्म पॉलिसी 2022 लाने वाली है. इस बार के बजट सेशन में नेशनल टूरिज्म पॉलिसी लायी जाएगी, जिससे भारत को बड़ा टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाया जा सके. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि तमाम पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की जाए.
पर्यटकों के साथ दुव्यर्वहार पर क्या कहते हैं आंकड़े
दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को पर्यटक पुलिस को लेकर चिंतन-मनन हुआ. जहां हर राज्य के प्रतिनिधि शामिल हुए. विदेशी पर्यटकों के साथ व्यवहार को लेकर चौंकाने वाले आंकड़ों ने टूरिस्ट पुलिस की सोच को बल दिया है.
दरअसल नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक, साल 2018 में विदेशी पर्यटकों को लेकर 517 मामले आए, जो साल 2019 में घटकर 409 जा पहुंचा. इसमें 41% मामले चोरी, 7% महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और 3% बलात्कार के मामले थे. विदेशी पर्यटकों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें दिल्ली से आईं, वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
इस सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से देश की छवि खराब होती है. ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्रॉपर मैकेनिज्म बनाना होगा. पर्यटकों के लिए 24 घंटे सेवा और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी.
लोकसभा अध्यक्ष ने ऐप बनाने का दिया सुझाव
वहीं इस सम्मेलन में शामिल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का सुझाव भी पर्यटकों को लेकर आया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आग्रह किया कि एक ऐप बनाया जाए, जिसमें यहां आने वाले सभी पर्यटकों की जानकारी हो. इसके साथ ही दुनिया की अधिक से अधिक भाषाओं में चीज़ें उस ऐप में हों. कोई भी घटना अगर घटती है तो शिकायत या बाकी तमाम जानकारी उस ऐप में हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Tourism, Tourist PlacesFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 15:37 IST