JNU ने जुर्माना से कमाए 18 लाख UG छात्रों के सालाना फीस का है चार गुना!
JNU Income by Fines: जेएनयू ने पिछले छह वर्षों में छात्रों से 18 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है, जो विरोध प्रदर्शनों और नियम उल्लंघन के कारण लगाया गया है. वर्ष 2023 में जुर्माना राशि 5.5 लाख रुपये तक पहुंच गई है.
![JNU ने जुर्माना से कमाए 18 लाख UG छात्रों के सालाना फीस का है चार गुना!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/JNU-earned-18-lakhs-from-fines-Revealed-in-RTI-2025-02-cb600ff95c2b4719ab375cad306d7634-3x2.jpg)