JEE में पूछे जाते हैं फिजिक्स के बेहद कठिन सवाल याद करने में छूटेंगे पसीने

JEE Mains 2025, JEE Physics Syllabus 2025: एनटीए जेईई मेन परीक्षा जनवरी 2025 में होगी. जेईई में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. जेईई फिजिक्स सेक्शन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इसके सिलेबस और इसमें पूछे जाने वाले सबसे कठिन टॉपिक्स की जानकारी होनी चाहिए. इससे उन्हें जेईई परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल जाएगी.

JEE में पूछे जाते हैं फिजिक्स के बेहद कठिन सवाल याद करने में छूटेंगे पसीने
नई दिल्ली (JEE Mains 2025, JEE Physics Syllabus 2025). एनटीए जेईई मेन परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 के बीच होगी. जेईई मेन 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेंस 2025 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को फिजिक्स के पूरे सिलेबस के साथ ही उसके कठिन टॉपिक्स और उनकी पढ़ाई करने के कुछ टिप्स जरूर पता होने चाहिए. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई परीक्षा पास करनी जरूरी है. जेईई मेंस 2025 में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड देंगे. जेईई मेन 2025 फिजिक्स में अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए जरूरी विषयों की गहन समझ होना बहुत जरूरी है (JEE Main Physics Syllabus). इस सेक्शन में कुल 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से 5 न्यूमेरिकल वैल्यू पर बेस्ड होते हैं. JEE Main 2025 Physics: जेईई मेन में फिजिक्स को कितना वेटेज दिया जाता है? जेईई मेंस पेपर कुल 300 अंकों का होता है. इसमें 75 प्रश्न पूछे जाते हैं (JEE Main Exam Pattern). हर विषय में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और 5 संख्यात्मक मान प्रश्न (एनवीक्यू) होंगे. उम्मीदवारों के लिए एनवीक्यू के पांचों सवालों को अटेंप्ट करना जरूरी है (JEE Mains Physics Exam Pattern). जेईई मेन 2025 परीक्षा में फिजिक्स के सेक्शन ए में 20 सवाल और सेक्शन बी में 5 सवाल पूछे जाएंगे. यह पेपर कुल 100 अंकों का सेट किया जाता है. यह भी पढ़ें- जेईई मेन में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? अभी से समझ लें पूरा गणित JEE Main Important Topics: जेईई मेन 2025 में इन टॉपिक्स को मिलेगा वेटेज जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को फिजिक्स के हाई वेटेज टॉपिक्स की जानकारी होनी चाहिए. इससे तैयारी करना आसान हो जाएगा. इन टॉपिक्स में आप ज्यादा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं- 1- सेंटर ऑफ मास एंड कोलाइजंस (Center of Mass & Collisions) 2- डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन 3- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड ऑल्टरनेटिंग करंट 4- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स 5- ग्रैविटेशन 6- हीट एंड थर्मोडायनमिक्स 7- किनेमैटिक्स 8- लॉज़ ऑफ मोशन (Laws of Motion) 9- मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म 10- फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट 11- रे ऑप्टिक्स 12- रोटेशन 13- सेमीकंडक्टर्स 14- वेव ऑप्टिक्स यह भी पढ़ें- कैट के बिना भी मिल सकता है टॉप IIM में एडमिशन, देख लें कोर्स की लिस्ट इन टॉपिक्स को मिलेगा कम वेटेज जेईई मेंस 2025 फिजिक्स पेपर में नीचे लिखे टॉपिक्स को कम वेटेज दिया जाएगा. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप इनकी बिल्कुल भी तैयारी न करें. 1- Bohr’s Atomic Model 2- सर्कुलर मोशन 3- कम्युनिकेशन सिस्टम्स 4- करंट इलेक्ट्रिसिटी एंड कैपेसिटर्स 5- एरर एंड इंस्ट्रूमेंट एनालिसिस 6- फ्लुइड्स 7- हीट ट्रांसफर 8- न्यूक्लियर फिजिक्स एंड एक्स रे 9- ऑसिलेशंस 10- प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर 11- यूनिट्स एंड मेजरमेंट्स 12- वेव्स एंड साउंड 13- वर्क, एनर्जी एंड पावर JEE Mains Physics Preparation Tips: जेईई मेन 2025 फिजिक्स की तैयारी कैसे करें? जेईई मेन 2025 फिजिक्स विषय की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं- 1- समझें यूनिट्स और मेजरमेंट्स – विभिन्न फिजिकल क्वांटिटीज से जुड़ी यूनिट्स यानी इकाइयां याद कर लें. – जिन इकाइयों को लेकर कंफ्यूजन हो, उनकी लिस्ट बना लें. इससे रिवीजन करना आसान हो जाता है. 2- खास टॉपिक्स पर दें ज्यादा ध्यान – सेमीकंडक्टर डिवाइस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और कम्युनिकेशन सिस्टम को समझने पर ज्यादा ध्यान दें. – उन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें, जिनसे डायरेक्ट सवाल पूछे जाते हैं. 3- अच्छी तरह से पढ़ें बेसिक किताबें – स्कोरिंग टॉपिक्स के लिए NCERT किताबों से पढ़ाई करें. – जेईई मेन 2025 देने से पहले बेसिक्स समझना जरूरी है. 4- काम आएगा वेक्टर ट्रीटमेंट – वेक्टर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करना अच्छी तरह से समझ लें. 5- समझें फॉर्म्यूलों की लिमिटेशंस – फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवाल हल करने के लिए फॉर्म्यूले याद करना जरूरी है, लेकिन उनकी लिमिटेशन भी समझें. 6- लगातार प्रैक्टिस से बनेगी बात पिछले सालों के पेपर और मॉक टेस्ट लगातार अटेंप्ट करने से अपनी तैयारी को ट्रैक करने में मदद मिलेगी. साथ ही अपनी कमजोर और मजबूत क्षेत्रों को समझ पाएंगे. यह भी पढ़ें- अगले साल से नीट परीक्षा कैसे होगी? बदल सकता है एग्जाम पैटर्न और मोड Tags: Entrance exams, Iit, JEE Exam, Jee mainFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed