रोज 9-10 घंटे की पढ़ाई JEE में 300 में से 271 मार्क्स अब इसे पाने का है सपना
JEE Success Story: कुछ करने की ललक हो तो किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता है. इसके लिए उसी दिशा में मेहनत करनी पड़ती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो जेईई मेंस की परीक्षा में 99.94 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए हैं.
