कोलकाताः हुगली नदी के किनारे मिलीं 5 तोपें सफाई के दौरान मजदूरों ने ढूंढा प्रथम विश्वयुद्ध में हुआ था इनका इस्तेमाल!

रविवार को कोलकाता में हुगली नदी के तट पर सफाई के दौरान पांच तोपें मिली हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी तोपें प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं.

कोलकाताः हुगली नदी के किनारे मिलीं 5 तोपें सफाई के दौरान मजदूरों ने ढूंढा प्रथम विश्वयुद्ध में हुआ था इनका इस्तेमाल!
कोलकाता. नौसेना ने कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पुरानी तोपें ढूंढी है, जो संभवत: प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं. नौसेना के बंगाल क्षेत्र मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में नदी के तट पर पांच तोपें मिली हैं. ब्रिटिशकाल के इन तोपों में दो का नवीनीकरण किया गया और उन्हें काले, सफेद और लाल रंग से रंगा गया था. इन्हें यहां भारतीय नौसेना के बंगाल क्षेत्र के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में रखा गया है. कैप्टन जॉयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि हुगली के बाएं तट पर एक भूखंड को साफ करने के दौरान उन्हें ये तोपें मिली. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘ये तोपें शायद प्रथम विश्व युद्ध की हैं.’ वर्ष 2021 के मध्य में खोजी गई पांच में से चार तोपों को इस साल उस भूखंड से निकाला गया, जो पहले नदी तल का हिस्सा थी. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि किद्दरपुर गोदी के पास दाईघाट की जमीन पहले कोलकाता बंदरगाह की थी और वहां कुछ निर्माण कार्य के लिए नौसेना द्वारा इसे वापस ले लिया गया था. जमीन को साफ करते समय मजदूरों को ब्रिटिशकाल की एक तोप दिखी. उन्होंने कहा, ‘जमीन को साफ करने के दौरान एक तोप मिली और इसके बाद चार और तोपें मिली.’ बंगाल क्षेत्र के मुख्य प्रवक्ता, कमांडर सुदीप्तो मोइत्रा ने कहा, चार तोपों को नेवी हाउस लाया गया, जिनमें से दो को वहां रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन पर इनके निर्माण का कोई निशान नहीं था, जिससे इनके निर्माता का पता लगाना मुश्किल हो गया. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि हो सकता है कि ब्रिटिश युद्धपोत के लिए स्थानीय स्तर पर इनका निर्माण किया गया हो. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kolkata, West bengalFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 17:19 IST