JEE में टॉप 13 रैंक IIT Bombay से किया बीटेकअब अमेरिका में जीते हैं ऐसी लाइफ
JEE में टॉप 13 रैंक IIT Bombay से किया बीटेकअब अमेरिका में जीते हैं ऐसी लाइफ
IIT JEE Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले बच्चों का सपना आईआईटी में दाखिला पाने का होता है. लेकिन यहां दाखिला पाने के लिए जेईई की परीक्षा को पास करना होता है.
JEE Success Story: 10वीं कक्षा पास करने के बाद अक्सर बच्चे इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करने के बारे में सोचते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बच्चों का सपना आईआईटी में दाखिला पाने का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. इसके लिए जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती है. तब जाकर आईआईटी के एंट्री गेट जेईई को पार किया जा सकता है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जेईई की परीक्षा को पास ही नहीं टॉप 15 में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इनका नाम कंदर्प खंडवाला है.
कक्षा 10वीं में हासिल की 98.6% अंक
कंदर्प खंडवाला मुंबई के रहने वाले हैं. उन्होंने जेईई में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए 13वीं रैंक हासिल की है. वह पहले से ही सीबीएसई बोर्ड में 10वीं कक्षा में 98.6% अंक प्राप्त कर शहर के टॉपर्स में शामिल थे. हालांकि कंदर्प वर्ष 2011 में जेईई की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान पाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन 13वीं रैंक ने भी उन्हें गर्वित महसूस कराया है. उनके कई साथियों ने बेहतर कोचिंग के लिए कोटा का रुख किया, लेकिन कंदर्प ने मुंबई के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से ही तैयारी करना चुना.
IIT Bombay से की बीटेक की पढ़ाई
वर्ष 2011 में जेईई की परीक्षा में 13वीं रैंक लाने वाले कंदर्प खंडवाला ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने यूसी सैन डिएगो लोगो से मास्टर ऑफ साइंस – एमएस, मानव-कंप्यूटर इंटरैक्शन में विशेषज्ञता हासिल की है. कांदिवली के टी.पी. भाटिया कॉलेज में पढ़ाई करने वाले कंदर्प ने अपनी पूरी ऊर्जा जेईई की तैयारी में झोंक दी थी. कंदर्प के माता-पिता दोनों मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें जीवविज्ञान कभी खास पसंद नहीं आया. उनकी रुचि हमेशा कंप्यूटर साइंस में रही और वह आईआईटी पवई में इसी विषय का अध्ययन करने के लिए उत्सुक रहे.
अब करते हैं यह काम
कंदर्प फिलहाल अभी चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव लोगो में काम कर रहे हैं. इससे पहले वह यहां सीनियर UX रिसर्चर, साइंस और UX रिसर्चर इमेजिंग के तौर पर काम कर चुके हैं. वह शुरुआत में Google में UX रिसर्च इंटर्न के रूप में काम किया है. बाद में वह मैथवर्क्स में काम किया, जहां उन्होंने साइंटिस्टों और इंजीनियरों के लिए एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म MATLAB के विभिन्न पहलुओं के बारे में यूजर रिसर्च और डिजाइन करने का काम किया.
ये भी पढ़ें…
RRB तकनीशियन एडमिट कार्ड rrbapply.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे डाउनलोड
Indian Bank में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: Google, Iit, IIT Bombay, JEE ExamFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 16:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed