मुगलों ने 300 साल किया राज बनाए शाही किले हीरों से भरे खजाने अब कहां हैं
Mughal History, Indian History GK: भारतीय इतिहास बहुत समृद्ध है. भारत के विभिन्न राज्यों ने राजपूतों और मराठा से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक के शासन का दौर देखा. मुगल शासकों ने करीब 300 सालों तक भारत पर शासन किया था. जानिए इनका इतिहास और मौजूदा दौर में ये कहां हैं.
