अजब ही नहीं गजब भी है इस राजस्थानी छोरे की कला दिमाग हिला डालेगा ये वीडियो
Ajab Gajab Video: राजस्थान के एक युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह युवा दोनों पैरों को बैठने की मुद्रा में करके तेजी से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. महज 13 सैकेंड का यह वीडियो काफी रोचक है. आप भी देखें.

परफॉर्मेंस बेहद अनोखी और चौंकाने वाली है
यह वीडियो राजस्थान के किस हिस्से का है यह तो सामने नहीं आया है. लेकिन वीडियो में युवक की परफॉर्मेंस बेहद अनोखी और चौंकाने वाली है. वीडियो में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे युवक की उम्र करीब 20-22 साल की लग रही है. यह युवक कौन है और कहां का है कि इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस गुमनाम कलाकार की इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है. चुनाव के माहौल में इस वीडियो के जरिए राजस्थान के युवाओं नेताओं को टारगेट किया गया है.
युवा पीढ़ी नए-नए आइडिया पर काम करती है
गौरतलब है कि युवा पीढ़ी बीते कई बरसों से नए-नए आइडिया पर काम करती है. सोशल मीडिया पर छाने के लिए कई तरह के अटपटे वीडियोज और फोटो शेयर किए जाते हैं. उनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया में छा जाते हैं. यह वीडियो भी ऐसा ही है. फेमस होने के लिए के लिए वे खतरों को भी उठाने से बाज नहीं आते हैं. लिहाजा यूजर्स को उनकी नकल करने बचना चाहिए.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed