क्या इसी हफ्ते बंद हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल विंटर वेकेशन पर पड़ेगा असर

Delhi School Holidays: दिल्ली का वायु प्रदूषण हर तरफ चर्चा में है. दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में भी इस प्रदूषण का असर देखा जा सकता है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही दिल्ली व नोएडा के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस स्थिति में दिल्ली, नोएडा के स्कूलों को बंद करने की प्लानिंग की जा रही है.

क्या इसी हफ्ते बंद हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल विंटर वेकेशन पर पड़ेगा असर
नई दिल्ली (Delhi School Holidays). देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल गर्मियों में, सर्दियों में, बारिश में और त्योहारों के अवसर पर बंद किए जाते हैं. लेकिन दिल्ली व एनसीआर के स्कूल नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में भी बंद रहते हैं (Delhi Pollution Break). दरअसल, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. उसकी वजह से बच्चों और बड़ों में कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स देखी जा रही हैं. दिल्ली व नोएडा के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है (Delhi AQI Today). इसे एयर पॉल्यूशन की सीवियर श्रेणी माना जाता है. वायु प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों में खांसी, जुकाम, गले में दर्द व बुखार जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं. इस स्थिति को चिंताजनक माना जा रहा है और इसीलिए सरकार स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है (Aaj ka Mausam). बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली व नोएडा में एयर पॉल्यूशन बढ़ने पर सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे. Delhi Schools Closed: ऑनलाइन हो सकती है पढ़ाई वायु प्रदूषण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर पढ़ाई को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट किया जा सकता है. पिछले साल भी सिलेबस कवर करवाने के लिए स्कूलों ने ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करवाई थी. इससे बच्चों का ज्यादा लॉस नहीं होता है. एक्यूआई का इतना स्तर किसी की भी सेहत के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है. इसलिए बच्चों को सलाह दी जाती है कि जब तक स्कूल बंद नहीं हो जाते हैं, तब तक मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. इससे जहरीली हवा में सांस लेने से बच जाएंगे. यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण का कहर, क्या बंद हो जाएंगे स्कूल? नोएडा का भी जानें हाल Winter Vacation 2024: कम हो जाएगी विंटर वेकेशन पॉल्यूशन ब्रेक सिर्फ दिल्ली व उससे सटे शहरों में दिया जाता है (Schools Closed in Delhi, Noida). हर साल की शुरुआत में स्कूलों का हॉलिडे और स्टडी कैलेंडर बनाया जाता है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में इन एक्सट्रा छुट्टियों की वजह से बच्चों का सिलेबस पिछड़ जाता है. ऐसे में यहां विंटर वेकेशन कम करने पर जोर दिया जाता है. हालांकि, दिल्ली अपनी सर्दियों के लिए भी मशहूर है. ऐसे में सब शेड्यूल फिक्स करने के बावजूद यहां छुट्टियां बढ़ानी पड़ जाती हैं. Tags: Air pollution, Delhi AQI, School closedFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 10:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed