CAT Result: 01 का मतलब इनसे पूछिए जनाब टॉपर बनने से चूक गए 29 स्टूडेंट्स!
CAT Result: 01 का मतलब इनसे पूछिए जनाब टॉपर बनने से चूक गए 29 स्टूडेंट्स!
IIM CAT Result 2024:अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि 0.1 परसेंट से क्या फर्क पड़ता है. यह कोई मायने नहीं रखता, लेकिन जब आप कैट के नतीजों पर नजर दौडाएंगे, तो आपको 0.1 की अहमियत पता चल जाएगी. इस 0.1 के चक्कर में लगभग 29 ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो कैट का टॉपर बनने से चूक गए.
IIM CAT Result 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के नतीजे जारी हो गए हैं. जिसमें कुल 14 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 पर्सेटाइल्स हासिल किए हैं. इसमें एक खास बात यह है कि इनमें से 13 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, जबकि सिर्फ एक नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है, जिसकी काफी चर्चा है, लेकिन हम आपको इससे भी एक अहम बात बताने जा रहे हैं. कुछ ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जो 0.1 के चक्कर में ऐसे उलझे कि टॉपर बनते बनते रह गए.
असल में कैट परीक्षा 100 पर्सेटाइल लाने वालों को तो पूरी दुनिया टॉपर के रूप में जान गई, लेकिन कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं, जिनका सिर्फ 0.1 परसेंटाइल आ जाता, तो वह भी इस लिस्ट में शामिल हो जाते. जी हां, तकरीबन 29 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने कैट की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया है. महज 0.1 परसेंटाइल से वह कैट परीक्षा के टॉपर बनने से चूक गए. इसमें 27 मेल और दो फीमेल अभ्यर्थी शामिल हैं. 99.99 परसेंटाइल लाने वालों में भी 25 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है, जबकि 4 नॉन इंजीनियरिंग फील्ड से हैं.
99.98 परसेंटाइल वाले कितने
कैट के रिजल्ट में कुछ ऐसे भी स्टूडेंटस हैं जिनके 99.98 परसेंटाइल आए हैं. कुल 30 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने 99.98 परसेंटाइल पाए हैं. मतलब वह भी टॉपर बनने से महज 0.2 परसेंटाइल से पीछे रह गए. इसमें 29 पुरुष अभ्यर्थी हैं, तो वहीं एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
2.93 लाख ने दी थी परीक्षा
कैट परीक्षा 2024 के लिए कुल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे, जिसमें से 2.93 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. बता दें कि कैट परीक्षा के माध्यम से देश के कुल 20 आईआईएम में दाखिले मिलते हैं. इसमें आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम इंदौर,आईआईएम नागपुर, आईआईएम बेंगलुरु आदि संस्थान शामिल हैं.
Tags: Admission Guidelines, Cat, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed