यूजीसी नेट परीक्षा में फेल हो गए हैं अब न हों परेशान करियर ऑप्शन की है भरमार
यूजीसी नेट परीक्षा में फेल हो गए हैं अब न हों परेशान करियर ऑप्शन की है भरमार
UGC NET Result 2024: एनटीए ने लंबे इंतजार के बाद 17 अक्टूबर 2024 को यूजीसी नेट रिजल्ट जारी कर दिया था. बड़ी संख्या में उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा में फेल हो गए हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में फेल होने वाले कैंडिडेट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जानिए उनके लिए कुछ करियर ऑप्शन.
नई दिल्ली (UGC NET Result 2024). यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच हुई थी. एनटीए ने 12 अक्टूबर 2024 को यूजीसी नेट आंसर की जारी की थी. इसके बाद से ही लाखों अभ्यर्थी यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 17 अक्टूबर 2024 को यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया गया था. इस साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा में फेल हो गए हैं (UGC NET 2024).
यूजीसी नेट परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके पास यूजीसी नेट के अलावा भी कई करियर ऑप्शन हैं. इसलिए अब यूजीसी नेट रिजल्ट के आफ्टरमैथ पर समय गंवाने के बजाय फ्यूचर की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. बता दें कि 4,970 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए क्वॉलिफाई किया है, 53,694 ने सहायक प्रोफेसर के लिए और 1,12,070 ने पीएचडी प्रवेश के लिए. यूजीसी नेट 2024 में फेल हुए कैंडिडेट्स के लिए जानें करियर ऑप्शन.
1- राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET)
पात्रता: यूजीसी नेट में असफल हुए अभ्यर्थी अलग-अलग राज्यों द्वारा आयोजित एसएलईटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
फायदा: एसएलईटी पास करके स्टेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में लेक्चरशिप पोस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- IAS बनने के लिए जरूरी हैं ये स्किल्स, इनके बिना भूल जाइए टॉप सरकारी नौकरी
2- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
पात्रता: CTET यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट मुख्य रूप से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है.
फायदा: सीटीईटी पास करके देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3- प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज
अवसर: कई निजी संस्थानों में नेट या जेआरएफ स्कोर के बिना योग्य कैंडिडेट्स को टीचिंग पोजिशन ऑफर की जाती है.
रिसर्च: कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी रिसर्च और डेवलपमेंट के अवसर प्रदान करते हैं.
4- उद्योग-विशिष्ट प्रमाणपत्र (Industry-Specific Certifications)
स्किल डेवलपमेंट: विशिष्ट क्षेत्रों में सर्टिफिकेशन हासिल करने से एंप्लॉयमेंट यानी रोजगार की उम्मीद बढ़ सकती है. इससे कई करियर पाथ के ऑप्शन मिलते हैं.
उदाहरण: डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस में सर्टिफिकेट.
यह भी पढ़ें- JEE में रैंक 1, IIT बॉम्बे से किया बीटेक, गूगल के बाद अब यहां कर रहे हैं काम
5. सरकारी नौकरी (Government Jobs)
अन्य परीक्षाएं: यूजीसी नेट या जेआरएफ में असफल होने पर यूपीएससी, एसएससी या अन्य राज्य-स्तरीय परीक्षाएं पास करके सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
Tags: Career Guidance, Job and career, UgcFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed