बीएचयू ने शुरू किए 15 फ्री कोर्स 1-3 महीने में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
बीएचयू ने शुरू किए 15 फ्री कोर्स 1-3 महीने में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
BHU Free Course: इन दिनों कई ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स पर फ्री कोर्सेस उपलब्ध हैं. अब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने भी अपने यहां फ्री कोर्स की शुरुआत की है. बीएचयू के फैकल्टी मेंबर्स ने स्टूडेंट्स की जरूरतों और भविष्य को ध्यान में रखते हुए 15 नए कोर्स डिजाइन किए हैं. इनके लिए आप bhu.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
नई दिल्ली (BHU Free Course). बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने 15 नए कोर्स डेवलप किए हैं. कमाल की बात है कि इन सभी कोर्सेस के लिए आपको फीस के तौर पर 1 रुपया भी नहीं देना होगा. बीएचयू के इन कोर्स की पढ़ाई बिल्कुल फ्री में की जा सकती है. बीएचयू फ्री कोर्स की सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी ने 2024 सेशन के लिए SWAYAM के 15 नए कोर्स डेवलप किए हैं. बता दें कि SWAYAM कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार ने की है. इसे शिक्षा नीति के 3 प्रमुख फॉर्म्यूलों – रीच यानी पहुंच, इक्वैलिटी यानी समानता और क्वालिटी यानी गुणवत्ता, को हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है. BHU के फ्री कोर्स 22 जुलाई, 2024 से शुरू हो जाएंगे. इनकी अवधि 1 महीने से 3 महीने तक की होगी. कोर्स खत्म होते ही स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
BHU Free Course: बीएचयू फ्री कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा?
BHU के फैकल्टी मेंबर्स ने भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स डिजाइन किए हैं. इनसे स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा और वह इन सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए नौकरी भी ढूंढ सकेंगे. बता दें कि बीएचयू फ्री कोर्स में स्टूडेंट्स को मेनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस और फिलॉसफी समेत कई विषय पढ़ाए जाएंगे. SWAYAM के जरिए इन सभी कोर्सेस को बिल्कुल मुफ्त में अवेलेबल करवाया जाएगा. इसके लिए SWAYAM की वेबसाइट swayam.gov.in पर प्रोफाइल बनाना होगा.
BHU Free Course: बीएचयू फ्री कोर्स की टाइमलाइन
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुछ फ्री कोर्स की टाइमलाइन यहां चेक कर सकते हैं. अन्य की डिटेल्स भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी-
1- भूविज्ञान के मूल सिद्धांत – 22 जुलाई (12 हफ्ते)
2- टॉक टाइम जर्मन – 22 जुलाई (12 हफ्ते)
3- ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड इकोनॉमिक्स – 22 जुलाई (12 हफ्ते)
4- प्रबंधन के सिद्धांत – 22 जुलाई (12 हफ्ते)
5- क्लासिकल मैकेनिक्स (I) – 22 जुलाई (12 हफ्ते)
6- जापानी पाठ और व्याकरण (1) – 19 अगस्त (8 हफ्ते)
7- लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग – 19 अगस्त (8 हफ्ते)
8- डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी – 19 अगस्त (8 हफ्ते)
9- रेडिएशन फिजिक्स – 19 अगस्त (8 हफ्ते)
10- डिजिटल लॉजिक एंड सर्किट सिमुलेशन – 19 अगस्त (8 हफ्ते)
11- मराठी भाषा परिचय (1) – 19 अगस्त (4 हफ्ते)
यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बने वेटर, बेचे मूवी टिकट, 6 बार हुए फेल, 7वें अटेंप्ट में बने अफसर
SWAYAM Login: BHU-SWAYAM कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें?
बीएचयू फ्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को swayam.gov.in पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा. अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो अपने आईडी पासवर्ड से लॉगइन कर लें. लॉगइन करने के बाद ‘All Courses’ पर क्लिक करके सभी कोर्स चेक कर लें. आपको उनमें से जो भी कोर्स करना हो, उस पर क्लिक करें. फिर ऊपर ‘Join’ बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें. कोर्स से जुड़ी हर डिटेल SWAYAM की वेबसाइट swayam.gov.in पर चेक कर लें.
Free Course Certificate: BHU फ्री कोर्स सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?
बीएचयू फ्री कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बीएचयू फ्री कोर्स सर्टिफिकेट सिर्फ उन स्टूडेंट्स को दिया जाएगा, जिन्होंने कोर्स के लिए तय किए गए एवरेज असाइनमेंट स्कोर और एग्जाम स्कोर हासिल किए हों. अगर 2 मानदंडों में से एक भी पूरा नहीं हो पाएगा तो आपको सर्टिफिकेट भी नहीं दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट में आपका नाम, फोटो और मार्क्स लिखे होंगे. इसमें BHU और INI का लोगो होगा. इसकी हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें- घर में रहकर कमा सकते हैं लाखों रुपये, नोट करें 8 टिप्स, खुद बन जाएंगे ब्रांड
Tags: Banaras Hindu University, Online class, Online education, SwayamFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed