2 दिन 4 फायर सभी लगे सटीक निशाने पर चीन-पाक के एरियल अटैक का जवाब है “अभ्रा”
2 दिन 4 फायर सभी लगे सटीक निशाने पर चीन-पाक के एरियल अटैक का जवाब है “अभ्रा”
ARMY AIR DEFENCE: तकनीक के दौर में सहूलियत के साथ साथ चुनौतियां भी बढ़ी है. जिसमें सबसे बड़ा है एरियल थ्रेट. आज के दौर में ड्रोन, लॉयटरिंग म्यूनिशन, मिसाइल, सुपरसोनिक मिसाइल और फाइटर एयरक्राफ्ट ने जंग के तरीके को ही बदल दिया है. कभी भी आसमान के जरिए खतरा मंडरा सकता है. चाहे रूस यूक्रेन की जंग हो या फिर इजरायल हमास या फिर अमेरिका हूती के बीच तनाव. जिसके पास सबसे बेहतर एयर डिफेंसे सिस्टम है वही सुरक्षित है. इजरायल तो अपने एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम की वजह से ही बचा हुआ है. भारत के दो पड़ोसी देश तो एक दूसरे की ताकत में इजाफा कर रहे हैं, चीन पाकिस्तान को हथियार दे रहा है तो पाकिस्तान चीन को लड़ने के गुर सिखा रहा है. भारतीय सेना ने बी अपने एयर डिफेंस के लिए ऐसे अचूक हथियारो का जखीरा इकट्ठा कर लिया है कि किसी भी हवाई खतरे को हवा में ही खत्म कर दे.