5 सेकंड में प्रलय की तरह सब खत्म रूह कंपा देने वाली है दास्तान
5 सेकंड में प्रलय की तरह सब खत्म रूह कंपा देने वाली है दास्तान
Thane Chemical Factory Blast: फैक्ट्री हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए. अवधेश कुमार भी इस ब्लास्ट में घायल हो गए. वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित अमुदान केमिकल्स में बॉयलर फटने के बाद हुई तबाही के बारे में अवधेश ने दिल दहला देने वाली बात बताई.
हाइलाइट्स केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई फैक्ट्री में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए फैक्ट्री के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ था. इस हादसे में 9 की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए थे. फैक्ट्री में विस्फोट के शिकार हुए एक कर्मचारी ने धमाके के वक्त की खौफनाक कहानी सुनाई, जिस सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. घायल अवस्था में अपना इलाज करा रहे इस कर्मचारी ने बताया कि ब्लास्ट होते ही पलभर में सबकुछ समाप्त हो गया. महज 5 सेकंड के प्रलय में सबकुछ तबाह हो गया.
पांच सेकंड के ‘प्रलय’ में सब कुछ खत्म हो गया. ठाणे के कारखाने में विस्फोट के बारे में अवधेश कुमार ने कुछ इसी तरह बयां किया. इस दुर्घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी. अवधेश उस रासायनिक फैक्ट्री में कामगार थे, जहां गुरुवार को हुए विस्फोट में 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. धातु के टुकड़े और मलबा सभी दिशाओं में उड़ने के कारण मची अफरा-तफरी और दहशत को याद करते हुए अवधेश ने कहा, ‘इसमें केवल पांच सेकंड लगे और सब कुछ ‘प्रलय’ की तरह खत्म हो गया.”
पूरी तबाही…
फैक्ट्री हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए. अवधेश कुमार भी इस ब्लास्ट में घायल हो गए. वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित अमुदान केमिकल्स में बॉयलर फटने के बाद हुई तबाही के बारे में बताते हुए अवधेश कुमार ने कहा, ‘आसमान उड़ते हुए धातु के टुकड़ों और कांच से भर गया था. यह पूरी तरह से तबाही थी.’ फैक्ट्री कर्मचारी ने कहा कि उसकी पीठ पर पांच किलोग्राम वजनी लोहे का एंगिल गिरा जिससे उसे अत्यधिक रक्तस्राव और असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा.
हर कोई तलाश रहा था मदद
अवधेश ने बताया कि अफरातफरी के बीच उसने अपने आस-पास के लोगों से मदद मांगी, लेकिन हर कोई सुरक्षा की तलाश में था. उन्होंने बताया, ‘हर कोई इधर-उधर भाग रहा था और अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था.’ उन्होंने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट से कारखाने में बड़े पैमाने पर तबाही हुई. अवधेश कहा, ‘छत तथा ढांचा ढहने से सब कुछ तबाह हो गया. अब कुछ भी नहीं बचा है.’
Tags: Maharashtra News, Thane newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed