वोटर लिस्ट में ‘कुत्ते-बिल्ली’ नहीं दिखेंगे! असम में BLO को मिला अनोखा टास्क

वोटर लिस्ट में ‘नॉन-ह्यूमन’ फोटो का मसला भले मजाक जैसा लगे, लेकिन इससे सिस्टम की खामियां खुलकर सामने आईं. अब असम में बीएलओ के लिए यह बड़ा टास्क है कि वे हर घर जाएं, हर एंट्री को दोबारा चेक करें और सुनिश्चित करें कि इस बार लिस्ट में कोई कमी न रहे. 2026 में मतदाता सूची पूरी तरह नई, सटीक और ‘मानवीय’ होगी और कुत्ते-बिल्ली वाली गलतियां अब नहीं चलेंगी.

वोटर लिस्ट में ‘कुत्ते-बिल्ली’ नहीं दिखेंगे! असम में BLO को मिला अनोखा टास्क