गर्मी से बेहाल हुआ भारत हीटवेव के बीच बंद हुए स्कूल जानें अपने राज्य का हाल
गर्मी से बेहाल हुआ भारत हीटवेव के बीच बंद हुए स्कूल जानें अपने राज्य का हाल
Schools Closed due to Heatwave: इन दिनों ज्यादातर राज्यों में हीटवेव चल रही है. कुछ दिनों में नौतपा भी शुरू हो जाएगा. इस स्थिति में यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जानिए आपके यहां कब से बंद होंगे स्कूल.
नई दिल्ली (Schools Closed due to Heatwave). ज्यादातक राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही कई राज्यों में तापमान में काफी बढ़त दर्ज की जा रही है. इस स्थिति में बच्चों को स्कूल बुलाना उनकी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. सिर्फ इसी वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे कई राज्यों में समय से पहले ही समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. यहां सरकार की तरफ से स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान 47 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक पारा बढ़ने और हीटवेव रहने का अलर्ट जारी किया है. सिर्फ यही नहीं, 25 मई से 02 जून तक नौतपा भी रहेगा. इसका मतलब है कि जून के पहले हफ्ते तक उत्तर भारत में गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. ऐसे में बच्चों को लू से बचाना बहुत जरूरी है. जानिए किन राज्यों में समर वेकेशन 2024 शुरू हो गई है (School Summer Vacation 2024).
UP School Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश समर वेकेशन 2024
बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई से सभी प्राइमरी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी है (UP Schools Closed). यूपी में स्थित 8वीं तक के सभी स्कूल अगले एक महीने तक बंद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर स्कूल 17 मई से बंद चल रहे हैं (Noida School Summer Vacation). बता दे कि करीब 40 दिनों की छुट्टियों के बाद कुछ स्कूल 18 जून से खुलेंगे और कुछ जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में खोल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी में हीटवेव और गर्मी की डबल मार, बंद हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
Punjab School Summer Vacation 2024: पंजाब समर वेकेशन 2024
पंजाब सरकार ने गर्मी के हाल देखते हुए 21 मई से 30 जून, 2024 तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं (Punjab School Holiday). राज्य में तापमान अपनी बढ़त पर है और मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. पहले यहां 1 जून से गर्मी की छुट्टी शुरू होनी थी. लेकिन इस मौसम में और गर्मी की पीक को देखते हुए सरकार ने समय से पहले ही समर वेकेशन शुरू कर दी है. मौसम को देखते हुए कई स्कूल 21 मई, 2024 से पहले ही बंद हो गए थे.
Haryana School Summer Vacation 2024: हरियाणा समर वेकेशन 2024
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 01 जून से 30 जून 2024 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में समर वेकेशन के आदेश दिए थे (Haryana Schools Closed). लेकिन मौसम और हीटवेव अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को समय से पहले यानी 20 तारीख से ही बंद कर दिया गया. बता दें कि हरियाणा सरकार ने 18 मई से 31 मई तक सभी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया था (Haryana School Timings). यह सारा फैसला मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से लिया जा रहा है.
Delhi School Summer Vacation 2024: दिल्ली समर वेकेशन 2024
देश की राजधानी दिल्ली भी गर्मी से बेहाल है. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 47 डिग्री के पार भी गया है. इस स्थिति में बच्चों की सेहत खराब होने का खतरा है. इसीलिए दिल्ली शिक्षा विभाग ने अपने एकेडमिक और हॉलिडे कैलेंडर 2024 के हिसाब से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून के बीच समर वेकेशन की घोषणा कर दी थी (Delhi School News). इस साल दिल्ली में मौसम को देखते हुए 50 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं.
MP School Summer Vacation 2024: मध्य प्रदेश समर वेकेशन 2024
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में समर वेकेशन की घोषणा की जा चुकी है (Schools Closed in MP). यहां के सभी स्कूल 1 मई से ही बंद कर दिए गए थे. बता दें कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 जून तक समर वेकेशन रहेगी. मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों का समर वेकेशन शेड्यूल अलग हो सकता है.
Rajasthan School Summer Vacation 2024: राजस्थान समर वेकेशन 2024
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने भी सभी स्कूलों को 17 मई से 30 जून 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए थे (Rajasthan Schools Closed). इस साल सभी स्कूलों को इस दौरान एक्सट्रा क्लासेस भी नहीं रखने के लिए कहा गया है. यह फैसला राज्य में एक्सट्रीम हीट की स्थिति को देखते हुए लिया गया है.
Tags: Heatwave, School closed, School closed in uttar pradesh, Summer vacation, Weather ReportFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed