दिल्ली में आज भूलकर भी इन सड़कों पर बिल्कुल न जाएं शाम 4 से 8 लगेगा भारी जाम

Delhi Traffic Advisory: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शाम को किसी काम से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर भारी जाम लग सकता है.

दिल्ली में आज भूलकर भी इन सड़कों पर बिल्कुल न जाएं शाम 4 से 8 लगेगा भारी जाम
नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शाम को किसी काम से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर भारी जाम लग सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ’20 मई को कुछ खास ट्रैफिक व्यवस्था के कारण शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक इन सड़कों और जंक्शन पर गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल किया जाएगा.’ इन रास्तों पर जानें से बचें लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक इन सड़कों से बचने की सलाह दी है. महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक) अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग आउटर रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक) रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा अपार्टमेंट टी-प्वाइंट तक) डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास की अंदरूनी सड़कें ट्रैफिक एडवायजरी में लोगों से इन रास्तों से बचने और यात्रा के लिए मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को कहा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘यात्रियों से अनुरोध है कि अगर संभव हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें. इसके अलावा ऊपर बताई गई सड़कें और जंक्शन से होकर जाना अगर बेहद जरूरी है तो ज्यादा समय लेकर चलें. एडवाइजरी में मोटर चालकों से ट्रैफिक जाम के दौरान धैर्य बनाए रखने और ‘ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अनुशासन बनाए रखने के साथ सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा गया है. Tags: Delhi news, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed