सबसे अधिक रेडिएशन वाले फोन ब्रेन को कर देते हैं डैमेज सोच समझकर खरीदें
सबसे अधिक रेडिएशन वाले फोन ब्रेन को कर देते हैं डैमेज सोच समझकर खरीदें
नया फोन खरीदते वक्त आप उसके बैटरी लाइफ से लेकर कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में जरूर चेक करते हैं. लेकिन क्या आप ये चेक करते हैं कि आप जिस फोन को खरीदने जा रहे हैं, उससे कितना रेडिएशन निकलता है? यहां उन हैंडसेट की लिस्ट है, जिससे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है.