झुग्गी में रहनेवालों को नए साल का तोहफा PM मोदी सौंपेंगे फ्लैट की चाबियां

Delhi Jhuggi News: नया साल दिल्ली की झग्गियों में रहनेवालों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. जो लोग अब तक झोपड़ी में रह रहे थे, नए साल में पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे.

झुग्गी में रहनेवालों को नए साल का तोहफा PM मोदी सौंपेंगे फ्लैट की चाबियां
नई दिल्ली. नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र के झुग्गी वासियों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे. दिल्ली के अशोक विहार में सभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए हैं. ये फ्लैट “जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, पक्के घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ये फ्लैट तैयार किए हैं. केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2028-29 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत अतिरिक्त दो करोड़ आवास गरीबों को उपलब्ध कराएगी. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक समीक्षा में यह बात कही. आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष 30 दिसंबर तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3.33 करोड़ मकान आवंटित करने का संचयी लक्ष्य दिया गया है, जिनमें से 3.22 करोड़ मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और 2.68 करोड़ मकान पूरे हो चुके हैं. Tags: Delhi, Narendra modiFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 21:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed