Vadodara City Assembly Election 2022: वडोदरा स‍िटी (SC) सीट BJP का बड़ा गढ़ 27 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई एंट्री

Vadodara City Assembly Election: वडोदरा ज‍िले (Vadodara District) की वडोदरा स‍िटी विधानसभा सीट अनुसूच‍ित जात‍ि के ल‍िए सुरक्ष‍ित सीटों में मानी जाती है जहां पर भाजपा का लंबे समय से वर्चस्‍व कायम रहा है. इस सीट से भाजपा 1990 से लगातार 7 चुनाव जीत चुकी है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा की मनीषाबेन राजीवभाई वकील (Manishaben Rajivbhai Vakil) ने कांग्रेस के अनिल परमार को 52,383 वोटों से पराज‍ित क‍िया था. अहम बात यह है क‍ि मनीषाबेन इस सीट से दो बार व‍िधायक चुनी जा चुकी हैं.

Vadodara City Assembly Election 2022: वडोदरा स‍िटी (SC) सीट BJP का बड़ा गढ़ 27 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई एंट्री
हाइलाइट्स1985 में आखिरी चुनाव जीती थी कांग्रेस पार्टी1980 में भारतीय जनसंघ भी लहरा चुका है जीत का परचमइस सीट से भाजपा ने जीते लगातार 7 चुनाव वडोदरा. गुजरात की वडोदरा स‍िटी (SC) विधानसभा सीट (Vadodara City Assembly Seat) वडोदरा ज‍िले (Vadodara District) की अनुसूच‍ित जात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित सीटों में मानी जाती है जहां पर भाजपा का लंबे समय से वर्चस्‍व कायम रहा है. इस सीट से भाजपा 1990 से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. लेकिन इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. वडोदरा स‍िटी (सुरक्ष‍ित) सीट वडोदरा संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा की मनीषाबेन राजीवभाई वकील (Manishaben Rajivbhai Vakil) ने कांग्रेस के अनिल परमार को 52,383 वोटों से पराज‍ित क‍िया था. अहम बात यह है क‍ि मनीषाबेन इस सीट से दो बार व‍िधायक चुनी जा चुकी हैं. Dwarka Assembly Election 2022: द्वारका सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक, चौका लगाने की तैयारी, 4 बार न‍िर्दलीय MLA भी चुने इस सीट पर भाजपा ने एक बार फ‍िर सीट‍िंग व‍िधायक मनीषाबेन राजीवभाई वकील (Manishaben Rajivbhai Vakil) पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने गुनवंतराय परमार (Gunvantrai Parmar) और आम आदमी पार्टी ने जिगर सोलंकी (Jigar Solanki) पर चुनावी दांव खेला है. इस सीट पर आगामी 5 द‍िसंबर को मतदान होगा और पर‍िणाम 8 द‍िसंबर को आएंगे. साल 2017 के चुनाव में भाजपा की मनीषाबेन राजीवभाई वकील (Manishaben Rajivbhai Vakil)को 116,367 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के अनिल परमार को दूसरे स्थान पर 63,984 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 52,383 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी मनीषाबेन राजीवभाई वकील के पक्ष में रहा था. मनीषाबेन राजीवभाई वकील ने भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस की सोलंकी जयश्रीबेन अश्विनभाई को 51,889 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर 2007, 2002, 1998, 1995, 1990 और 1980 के सभी चुनाव भाजपा ने ही जीते थे. इस सीट पर कांग्रेस के भीखभाई मूलजीभाई पबारी ने ही स‍िर्फ 1985 का आख‍िरी चुनाव जीता था. खास बात यह है क‍ि इस सीट से भारतीय जनसंघ (भाजस) ने भी 1980 का चुनाव अपने पक्ष में क‍िया था. वडोदरा स‍िटी सीट पर 3.06 लाख से ज्‍यादा मतदाता वडोदरा स‍िटी विधानसभा सीट (Vadodara City Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 306745 है. इनमें 157663 पुरूष और 149071 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 11 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह ,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. वडोदरा संसदीय क्षेत्र से PM मोदी रहे सांसद, 2009 से BJP का कब्‍जा वडोदरा स‍िटी विधानसभा सीट (Vadodara City Assembly Seat) वडोदरा ज‍िला और संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा के रंजन बेन भट्ट सांसद न‍िर्वाच‍ित हुई थीं. भाजपा की रंजन बेन को 8,83,719 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 2,94,542 हास‍िल हुए थे. रंजन बेन ने पटेल को 5,89,177 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. पीएम नरेंद्र मोदी को 8,45,464 वोट हास‍िल हुए थे, जबक‍ि कांग्रेस के मधुसूदन देवराम म‍िस्‍त्री को मात्र 2,75,336 मत ही पड़े थे. पीएम मोदी ने म‍िस्‍त्री को 6,48,208 वोटों के बड़े अंतरात से श‍िकस्‍त दी थी. खास बात यह है कि इस सीट पर 2009 में भी भाजपा के बालकृष्ण खंडेरो शुक्ला (बालू शुक्ला) का कब्‍जा था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:12 IST