कोठा No 59 सामने था दिल दहला देने वाला मंजर सच्चाई जान पुलिस भी हुई सन्न
कोठा No 59 सामने था दिल दहला देने वाला मंजर सच्चाई जान पुलिस भी हुई सन्न
कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ एक दर्जन से अधिक फोटो लगी है, जिसमें अधिकांशी फोटो विभिन्न उम्र की लड़कियों की है. पुलिस को शक है कि इन लड़कियों को भी जबरन जिश्मफरोशी के धंधे में उतार दिया गया है. लिहाजा, पुलिस ने इन लड़कियों के बाबत पड़ताल शुरू कर दी है. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Delhi Police: दिल्ली की बदनाम गली जीबी रोड़ का कोठा नंबर 59… रोजाना दिन ढलते के साथ इस कोठे में जिश्मफरोशी का बाजार गर्म होना शुरू जाता है. और फिर, बेहद भद्दे तरह से तैयार की गईं तमाम उम्र की लड़कियों को जिश्मफरोशों के सामने किसी सामान की तरह परोसे जाने का सिलसिला पूरी रात चलता है. वहीं, जिश्मफरोशी के इस अड्डे से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमला मार्किट थाना है. यह बदनाम इलाका इसी थानाक्षेत्र के अंदर आता है. कुछ दिन पहले इस थाने में तैनात एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आती है.
फोन करने वाला अपनी पहचान तो नहीं बताता, लेकिन उसकी बातें सुनने के लिए महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के कान खड़े हो जाते हैं. वह दौड़ी हुई कमला मार्किट थाने की एसएचओ के पास पहुंचती है और कॉलर द्वारा बताई गई बात को उनके सामने दोहरा देती है. इसके बाद, पुलिस एक टीम बताए गए पते की तरफ कूच कर जाती है. कुछ ही मिनटों में पुलिस की यह टीम जीबी रोड़ के कोठा नंबर 59 के सामने खड़ी थी. वहीं, पुलिस को देखते ही कोठे में लगभग भगदड़ सी मच गई. अब तक दूसरों की अस्मत तार-तार कर रहे जिश्मफरोश अब अपनी अस्मत बचाने के लिए भागते हुए नजर आते हैं. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्ली-कोची से 3 अरेस्ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.
कोठे में दोनों लड़कियों को देख पुलिस भी…
आखिर में, पुलिस के सामने जिश्मफरोशी के लिए लाई गई दो नाबालिग लड़कियां बचती है. इन दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र और हालत देखकर पुलिसकर्मियों का भी दिल दहल उठाता है. पुलिस टीम ने तत्काल दोनों नाबालिग लड़कियों को कोठे से रेस्क्यू किया और एक जिम्मेदार एनजीओ के सुपुर्द कर दिया. पहले सहमी हुई दोनों नाबालिग लड़कियों की मनोचिकित्सकों की मदद से काउंसलिंग कराई गई. उसके बाद, महिला पुलिस कर्मियों ने पूरी सहानभूति दिखाते हुए उनसे उनकी आपबीती पूछना शुरू की. दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उन्हें करीब एक साल पहले इस कोठे पर लाया गया था. यह भी पढ़ें: साहब को घर का पता भूलना पड़ा भारी, IB की तफ्तीश में खुल गया ऐसा राज, जाना पड़ गया जेल, और फिर… इस्तांबुल से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा एक पैसेंजर इमिग्रेशन जांच के दौरान अपने घर का पता नहीं बता पाया. इसके बाद शुरू हुई जांच में ऐसी बातें सामने आई कि इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक और झटका!
दोनों लड़कियों को ऋषि और लालराम नाम के दो लड़के कोठा नंबर 59 चलाने वाली किरण नामक महिला को बेंचकर चले गए थे. लड़कियों को खरीदते समय किरण देवी को अच्छी तरह पता था कि वे दोनों नाबालिग है. इन दोनों लड़कियों को बालिग बनाने में किरण की मदद सुनील नाम के एक शख्स ने की. सुनील ने इन दोनों लड़कियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाए, जिसमें इनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दिखा दी गई. इस खुलासे के बाद, पुलिस टीम ने छापेमारी कर पहले किरण देवी और फिर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सुनील की गिरफ्तारी के बाद जो नई बात सामने आई, उसने पुलिस को भी सन्न कर दिया. यह भी पढ़ें: अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं, सरकार ने लिया यह बड़ा एक्शन, ‘ममता के घर’ से शुरू हुआ ऑपरेशन… बीते कुछ सालों में जारी किए गए पासपोर्ट का दोबारा वैरिफिकेशन कराया जा रहा है. वैरिफिकेशन में ऐसे कई पासपोर्ट सामने आए हैं, जिनके धारक बताए गए पते पर नहीं रहते हैं. जिसके बाद, इन पासपोर्ट को कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
कहीं इन लड़कियों के साथी भी…
दरअसल, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सुनील के कब्जे से एक दर्जन से अधिक फोटो बरामद किए. इनमें ज्यादातर फोटो अलग-अलग उम्र की लड़कियों की थीं. पुलिस के हाथ लगी इन सभी फोटो को सीधे दौर पर दिल्ली की बदनाम गली यानी जीबी रोड से जोड़ा जा रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं इन लड़कियों की उम्र बदलकर जीबी रोड के कोठों में बेंच तो नहीं दिया गया है. इन फोटो के सामने आने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन एक दर्जन लड़कियों की पहचान करना और उनकी सच्चाई जानना है. फिलहाल पुलिस किरण और सुनील से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Human trafficking, Posco actFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed