चीन समर्थित न्‍यूजक्लिक पर पुलिस का बड़ा एक्‍शन 180 दिन में चार्जशीट दाखिल

Newsclick Chargesheet: दिल्‍ली पुलिस का दावा है कि न्‍यूजक्लिक वेबसाइट चीन समर्थित है और भारत में प्रोपेगेंडा फैला रही है। वेबसाइट के एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ आतंकवाद निरोध अधिनियम सहित विभिन्‍न धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है।

चीन समर्थित न्‍यूजक्लिक पर पुलिस का बड़ा एक्‍शन 180 दिन में चार्जशीट दाखिल
नई दिल्‍ली. वेबसाइट न्‍यूज क्लिक पर आतंकवाद निरोधक अधिनियम (UAPA) के तहत की गई कार्रवाई के मामले में मंगलवार को दिल्‍ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट मुकदमा दर्ज करने के 180 दिन के भीतर दाखिल करने का दावा पुलिस ने किया है. इसमें वेबसाइट और उसके कर्मचारियों को IPC की धारा 153A 120A और UAPA के सेक्शन  13,16,17,18, 22-C, 39 & 40 के तहत आरोपी बनाया गया है. दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि उनके केस में कुल 8 प्रोटेक्टेड विटनेस हैं. पटियाल हाउस कोर्ट के समक्ष दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि IPC की धारा 153A और UAPA एक्ट की प्रावधानों के तहत अभियोग चलाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी ले ली गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुल 8 प्रोटेक्टेड गवाह हैं. सार्वजनिक गवाहों, अप्रूवर द्वारा दिए गए बयानों और जांच के दौरान एकत्र किए गए डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर, हम इस न्यायालय से दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने का अनुरोध करते हैं.. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट न्यूज क्लिक के मामले दाखिल चार्जशीट पर 31 मई को संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगी. . Tags: Delhi news, Delhi police, Patiala House Court, UAPA ActFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed