₹2250000 का था लालच खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’ अब जेल में गुजरेगी जिंदगी

Crime News:  दिल्‍ली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 22.50 लाख रुपए की लूट की गुत्‍थी सुलझाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्‍जे से 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

₹2250000 का था लालच खेला 15 मिनट का खतरनाक ‘खेल’ अब जेल में गुजरेगी जिंदगी
Delhi Police: ₹2250000 का लालच पांच युवकों को खासा महंगा पड़ गया. इन पांचों युवकों ने ₹2250000 हासिल करने के लिए एक ऐसा खतरनाक खेल खेला, जिसने रोहिणी जिला पुलिस की नींद उड़ा दी. हालांकि, यह बात दीगर है कि इन पांचों ने इतनी बड़ी रकम हासिल तो कर ली, लेकिन ये रुपए इनके किसी काम नहीं आए. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर न केवल इस केस की गुत्‍थी सुलझा दी, बल्कि इन पांचों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. साथ ही, इन पांचों के कब्‍जे से पुलिस ने 19.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्‍त अमि‍त गोयल के अनुसार, 4 दिसंबर को पीसीआर कॉल मिली थी कि प्रशांत बिहार इलाके में 22.50 लाख रुपए की लूट हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि यह वारदात रवि कुमार शाह नामक युवक के साथ हुई है. रवि ने पुलिस को बताया कि वह ब्लिंकिट (Blinkit) और डेल्‍हीवरी (Delhivery) के सात ऑनलाइन शॉपिंग स्‍टोर से रुपए इकट्ठा करके बैंक में जमा कराने जा रहा था. वह बैंक तक पहुंच पाता, इससे पहले दो बाइकों में आए कुल लोगों ने उसे रोक लिया और उसका गला दबाकर नगदी लूट ली. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस ने एक-एक कर तीन पैसेंजर को ऑफर किया मील, तीनों ने हर बार कहा– No, एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट… इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्‍टेस की सूझबूझ से कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफतला मिली है. इस मामले में कस्‍टम ने अल्‍माटी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे तीन उज़्बेकिस्तान मूल के तीन पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला… जानने के लिए क्लिक करें. उन्‍होंने बताया कि रवि कुमार की शिकायत के आधार पर प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. मामले की जांच के लिए एसएचओ प्रशांत विहार इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह खारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसआई अमित कुमार, प्रशांत कुमार और सतीश, हेडकॉन्‍स्‍टेबल सनोज, अंशुल राणा, प्रकाश और जसमेर, कांस्टेबल विनय और दीप चंद शामिल थे. टीम ने मौका-ए-वारदात में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की फुटेज खंगालना शुरू की. इसी बीच, पुलिस को एक अहम सुराग मिल गया. पुलिस ने इस सुराग की मदद से आफताब नामक आरोपी की पहचान की गई. फिर आफताब के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस किया गया और बाकी आरोपियों की पहचान पूरी कर ली गई. सभी आरोपियों की पहचान पूरी होने के बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. आरोपियों की पहचान रितिक, नवल, आफताब, विकास और संजय सिसोदिया के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी जैप्‍टो और‍ ब्लिंकिट के साथ काम करते हैं. यह भी पढ़ें: आमने-सामने आए BSF और दिल्‍ली पुलिस, गोली चलाने के लिए तैयार थे जवान, तभी.. 36 घंटे तक मचा रहा ‘गदर’… गृहमंत्री आवास का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली पुलिस के जवानों पर बीएसएफ ने अपनी राइफलें तान दी. बीएसएफ के रुख को देख दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद, दिल्‍ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी अमि‍त गोयल ने बताया कि सभी आरोपियों को पता था कि स्‍टोर से रोजाना नगदी बैंक में जमा कराई जाती है और यह रकम लाखों रुपयों में होती है. पांचों ने इन रुपयों को लूटने की योजना बनाई और तीन दिन तक रवि का पीछा कर उन रास्‍तों के बारे में पता किया, जहां से वह रोजाना गुजरता था.  स्‍टोर से बैंक तक की टोह लेने के बाद पांचों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का फैसला किया. इसके बाद, 4 दिसंबर को प्रशांत विहार के सेक्‍टर 14 में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पांचों की निशानदेही पर 19.27 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Looting and robberyFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 20:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed