10 साल का बच्‍चा पहुंचा पुलिस स्‍टेशन दास्‍तां सुन सन्‍न रह गई पुलिस और फिर

लाहौरी गेट पुलिस स्‍टेशन पहुंचा 10 साल का बच्‍चा बुरी तरह से घबराया हुआ था. एक लंबी कोशिश के बाद इस बच्‍चे ने अपनी दास्‍तां पुलिस को बताना शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने लगभग सात किमी के इलाके में स्‍पेशल ऑपरेश चलाकर... क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

10 साल का बच्‍चा पहुंचा पुलिस स्‍टेशन दास्‍तां सुन सन्‍न रह गई पुलिस और फिर
Delhi Police: शाम के करीब सात बज रहे होंगे. दस साल का एक बच्‍चा लगभग बिलखते हुए लाहौरी गेट पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले कूचा घासी राम पुलिस बूथ में दाखिल होता है. इस बच्‍चे के एक साथ एक शख्‍स भी मौजूदा था, जो इलाके में ई-रिक्‍शा चलाने का काम करता है. इस शख्‍स ने पुलिस को बताया कि उसे यह बच्‍चा चांदनी चौक इलाके में रोती हुई हालत में मिला था. लंबे समय तक कोशिश के बाद जब इस बच्‍चे ने कुछ नहीं बताया तो वह उसे लेकर पुलिस बूथ आ गया. उत्‍तरी जिला पुलिस उपायुक्‍त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि यह बुरी तरह से घबराया हुआ था और कुछ भी बताने की हालत में नहीं दिख रहा था. लिहाजा, पुलिस बूथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने पहले इस बच्‍चे का भरोसा जीतने की कोशिश शुरू की. बच्‍चे को खाने के लिए स्‍नैक्‍स सहित उसकी पसंद की कुछ चीजें दी गईं, जिसके बाद वह कुछ सामान्‍य हुआ. बच्‍चे से बातचीत में पता चला कि वह अपने घर से घूमते हुए काफी दूर निकल आया और वापस घर जाने का रास्‍ता भूल गया था. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. उन्‍होंने बताया कि लगातार कोशिशों के बावजूद यह बच्‍चा न ही अपने घर का पता बता पा रहा था और न ही अपने परिजनों के बाबत कोई जानकारी दे पा रहा था. काफी प्रयासों के बाद वह सिर्फ इतना बता पाया कि शास्‍त्री पार्क इलाके के नाम से वाकिफ है. इसके बाद, एचएचओ लाहौरी गेट इंस्‍पेक्‍टर कमल किशोर के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया और बच्‍चे के परिजनों की तलाश शुरू की गई. बच्‍चे से संबंधित जानकारी तमाम आरडब्‍ल्‍यूए के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई. ” width=”1200″ height=”900″ /> यह भी पढ़ें: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले ‘शुक्रिया’… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्‍सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्‍त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्‍या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए क्लिक करें. लेकिन, इसका कोई सकारात्‍मक नतीजा नहीं निकला. इसके बाद, पुलिस की टीम बच्‍चे को लेकर शास्‍त्री पार्क पुलिस स्‍टेशन यह पता करने के लिए पहुंची कि कहीं किसी ने बच्‍चे की गुमशुदगी को लेकर कोई रिपोर्ट तो दर्ज नहीं कराई है. शास्‍त्री नगर पुलिस स्‍टेशन ने ऐसी किसी रिपोर्ट के दर्ज न होने की जानकारी मिली. इसके बाद, पुलिस टीम ने इलाके में तमाम इलाकों में डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया. इसी बीच, इस बच्‍चे की बहन पुलिस टीम को मिल गई ,जो अपने भाई को खोज रही थी. यह भी पढ़ें: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें… एयरपोर्ट के अफसर पर न ही जेद्दा से आई यह युवती के गिड़गिड़ाने का असर हो रहा था और न ही उसके आंसुओं को देखकर दिल पसीज रहा था. यह वहीं करता रहा, जो उसने तय कर रखा था. आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि… क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. बच्‍चे की बहन की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचने में कामयाब रही. बच्‍चे और उसके परिजनों की पहचान पुख्‍ता करने के बाद पुलिस टीम ने इस बच्‍चे को सकुशल उसके घर तक पहुंचा दिया. इस तरह, लाहौरी गेट पुलिस स्‍टेशन की टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत दस वर्षीय इस बच्‍चे को कई घंटों चली इस लंबी कवायद के बाद उसके परिजनों से मिलता दिया. बच्‍चे के परिजनों ने लाहौरी गेट थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed