केजरीवाल का मुकाबला 2 पूर्व सीएम के बेटों सेदीक्षित के बाद प्रवेश ने ठोकी ताल
केजरीवाल का मुकाबला 2 पूर्व सीएम के बेटों सेदीक्षित के बाद प्रवेश ने ठोकी ताल
Delhi Assembly Polls: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह नई दिल्ली सीट से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
नई दिल्ली. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बड़ा रोचक होने वाला है. इस प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस से संदीप दीक्षित को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. बीजेपी ने उन्हें चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है, जिससे यह साफ हो गया है कि पार्टी उन्हें इस सीट पर अपनी अहम रणनीति के तहत उतार सकती है. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वो अपने सशक्त नेतृत्व और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सीधा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को अपनी नई दिल्ली विधानसभा सीट और पूरे दिल्ली के विकास के बारे में जनता को जवाब देना चाहिए.
प्रवेश वर्मा का केजरीवाल पर हमला
प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार का कुल बजट 76,000 करोड़ रुपये है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही विधानसभा सीट पर 1,000 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं किए. ये जनता का पैसा कहां जा रहा है? केजरीवाल सरकार ने नई दिल्ली की जनता को सिर्फ वादे दिए, काम नहीं.‘ वर्मा का कहना है कि दिल्ली में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, राजधानी के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अगर आती है, तो वह पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता देगी.
‘केजरीवाल की जमानत होगी जब्त’
प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘लोगों ने 11 साल तक केजरीवाल पर भरोसा किया और उन्हें नई दिल्ली से वोट दिया, लेकिन उन्होंने लोगों को धोखा दिया… लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि उनकी जमानत भी जब्त हो जाए.’ भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल खुद को आम आदमी नहीं कह सकते. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने अपने बंगले के जीर्णोद्धार पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
अरविंद केजरीवाल के लिए अग्नि परीक्षा
अरविंद केजरीवाल के लिए यह चुनाव न केवल उनकी राजनीतिक लोकप्रियता का परीक्षण है, बल्कि उनके कामकाज की समीक्षा भी है. उन्होंने इस सीट से 2013, 2015, और 2020 के चुनाव जीते हैं, लेकिन इस बार चुनौती पहले से अधिक कठिन है. विपक्ष का आरोप है कि नई दिल्ली, जो मुख्यमंत्री की अपनी विधानसभा सीट है, वहां भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. प्रवेश वर्मा के तीखे हमलों के बाद, केजरीवाल को अपनी विकास योजनाओं का ब्यौरा जनता के सामने रखना होगा.
तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की आयु में ली अंतिम सांस, ग्रैमी सहित जीते थे कई बड़े अवॉर्ड
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं के जरिए बड़ा वोटबैंक बनाया है. लेकिन सवाल यह है कि क्या जनता उनके कामकाज पर इस बार भी भरोसा जताएगी? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ कड़ी टक्कर के लिए तैयार हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Assembly elections, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 22:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed