दिवाली से पहले दिल्ली चॉक भिवाड़ी का और बुरा हाल रायचूर का तो पूछिए ही मत

Air Pollution: राजधानी नई दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मंगलवार को गिरावट आई है. इस बीच प्रदूषण के मामले में आज भिवाड़ी देश में नंबर एक पर पहुंच गया है. यहां AQI 437 दर्ज किया गया है. जानिए देश के अन्य टॉप 10 प्रदूषित शहर का AQI.

दिवाली से पहले दिल्ली चॉक भिवाड़ी का और बुरा हाल रायचूर का तो पूछिए ही मत
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. सुबह 6.15 बजे तक यहां औसत AQI 275 दर्ज किया गया. सर्दियों के शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है. इससे लोगों को सांस में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़े शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे AQI के बाद मंगलवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया, जो पिछली कई दिनों की तुलना में कम है, लेकिन अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 232, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 219 और नोएडा में 226 AQI दर्ज किया गया है. वहीं, इसके अलावा राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 306, आनंद विहार में 314, आया नगर में 313, बवाना में 324, जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 मुंडका में 338, नरेला में 313, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 AQI रहा. अगर राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले के वायु गुणवत्ता पर ध्यान दें तो ये सोमवार को सुबह 7.30 बजे औसत AQI 328 दर्ज किया गया था. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया था. इसमें अलीपुर में 335, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, आया नगर में 336, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, द्वारका सेक्टर 8 में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 366, लोधी रोड में 307 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348 AQI दर्ज किया गया था. भारत के टॉप 10 खराब AQI वाले शहर. Aqui.in/winter-air-pollution-ranking 2024 ने देश के टॉप 10 शहरों का एक्यूआई रैंक जारी किया है. इस लिस्ट में आज भिवाड़ी टॉप पर है. आइए जानते हैं भारत के टॉप 10 खराब AQI वाले शहर- 1. भिवाड़ी-437 2. रायचूर-341 3. दिल्ली-320 4. रोहतक-304, 5. महेसाणा-300, 6. गडवाल-290 7. गोरखपुर-288 8. सोनीपत-284 9. गांधीनगर-262 10. हापुड-251 (IANS इनपुट के साथ) Tags: Air pollution, Delhi AQIFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 10:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed