दिवाली से पहले गैस चैंबर बनी दिल्ली आतिशी सरकार से पहले केंद्र का बड़ा ऐलान
दिवाली से पहले गैस चैंबर बनी दिल्ली आतिशी सरकार से पहले केंद्र का बड़ा ऐलान
Air Pollution: दिल्ली की आबोहवा फिर से खराब हो रही है. रविवार को दिल्ली का एक्यूआई गिरकर 361 तक पहुंच गया. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज की गई. प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पराली की समस्या को लेकर बैठक हुई. सरकार ने पराली समस्या से निपटने के लिए सुझाव दिए.
Delhi Air Pollution: ठंड से पहले दिल्ली चोक करने लगती है. ऐसा लगता है कि दिल्ली की हवा में जहरीली होने लगती है. दिल्ली के लोग चेहरे मास्क बांधे गैस चैंबर में सांस लेने पर मजबूर हो जाते हैं. शनिवार को दिल्ली की हवा में सुधार हुआ था, लेकिन रविवार को फिर से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा और एक्यूआई 274 से बढ़कर 361 (सीपीसीबी के मुताबिक) तक पहुंच गया. हवा की गुणवत्ता मॉनिटर करने वाली वेबसाइट https://www.aqi.in/winter-air-pollution-ranking के मुताबिक दिल्ली की आबोहवा फिर से खराब होने लगी है.
वहीं, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखत हुए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण बैठक की. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों के साथ बैठक हुई. सरकार ने पराली की समस्या से निपटने पर बात की. उन्होंने पराली की समस्या से निपटने के लिए से 3 लाख से पराली प्रबंधन मशीनों के इस्तेमाल पर जोर दिया. साथ ही सरकार ने बैठक में शिवराज ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन ‘इस पर लगातार ध्यान दिए जाने की जरूरत है.’
इस प्रदूषित शहर के सामने दिल्ली भी फेल, AQI जान UP वाले पकड़ लेंगे माथा, जान लें टॉप 10 पॉल्यूटेड सिटी
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को दिल्ली के औसत एक्यूआई के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों के AQI के डाटा शेयर किया है. सीपीसीबी के मुताबिक (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का औसत एक्यूआई 361 को पार कर गया है. वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार कर गई है. अलीपुर में एक्यूआई 409, आनंद विहार में 406, बवाना में 418, जहांगीरपुरी में 420, नेहरू नगर में 409, सोनिया विहार में 403 और विवेक विहार में 405 दर्ज की गई. खराब हवा वाले शहरों की लिस्ट.
वहीं, Aqui.in/winter-air-pollution-ranking 2024 ने देश के टॉप 10 शहरों का एक्यूआई रैंक जारी किया है. इस लिस्ट में टॉप पर हरियाणा का रोहतक शहर में एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है.
यहां देखिए टॉप 10 शहरों की लिस्ट-
शहर एक्यूआई रोहतक 350 नई दिल्ली 341 सोनीपत 329 टोंक 325 गाजियाबाद 317 नोएडा 297 भीवानी 281 जयपुर 279 अमृतसर 272 हिसार 270
Tags: Air Pollution AQI Level, Delhi Air, Delhi air pollutionFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed