157000 रुपये महीने की नौकरी सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन
157000 रुपये महीने की नौकरी सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन
Jobs, IDBI bank Recruitment: अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. जाने माने बैंक आईडीबीआई बैंक ने कुल 56 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
Jobs, IDBI bank Recruitment: आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant general manager) के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 157000 तक की सैलेरी मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा भी नहीं देनी. इनमें से कुछ पदों पर 40 साल उम्र तक के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इसकी पूरी डिटेल्स आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर चेक की जा सकती है. इन पदों पर 15 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है. एप्लिकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट 30 सितंबर तक ली जा सकती है.
किन किन पदों पर भर्तियां
IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IDBI Specialist officer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आईडीबीआई में असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के 25 और मैनेजर ग्रेड बी के 31 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इस तरह कुल 56 भर्तियां निकाली गईं हैं. इनमें से कुल 23 पद जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए, वहीं ओबीसी के लिए 14 पद हैं. इसके अलावा एससी के लिए 9, एसटी के 5 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद आरक्षित हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
कारर्पोरेट क्रेडिट रिटेल बैंकिंग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के लिए कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है. एमबीए की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी इसके अलावा शर्त यह भी है कि उसके पास कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए आयुसीमा 28 से 40 के बीच होनी चाहिए. इसी तरह मैनेजर ग्रेड बी के पदों के लिए आयुसीमा 25 से 35 साल तक निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवार के पास 4 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी. अभ्यर्थियों को आयुसीमा में आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
आईडीबीआई बैंक में निकली इन भर्तियों के लिए सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन
कितनी मिलेगी सैलेरी
आईडीबीआई में असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1,05,280 रुपए मंथली की सैलेरी मिलेगी, वहीं अगर उनका सेलेक्शन किसी मेट्रो शहरों के लिए होता है, तो सैलेरी 1,57,000 रुपए तक मिलेगी. मैनेजर ग्रेड बी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 93,960 रुपए प्रति माह की सैलेरी मिलेगी. मेट्रो शहरों के लिए 1,19,000 रुपए प्रति माह सैलेरी मिलेगी.
Tags: Bank Job, Govt Jobs, IDBI Bank, Jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed