पाक के F-16 के परखच्चे उड़ा देगा राफेल किसी और के पास खरीदने की औकात नहीं
पाक के F-16 के परखच्चे उड़ा देगा राफेल किसी और के पास खरीदने की औकात नहीं
राफेल दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक है. इसकी क्षमता के आगे अच्छे-अच्छे फेल हैं. आज स्थिति यह है कि दुनिया इस विमान को खरीदने के लिए होड़ लगा रही है.
भारतीय सेना की शान राफेल लड़ाकू विमान दुनिया के चुनिंदा लड़ाकू विमानों में से एक है. इसकी अचूक मारक क्षमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है. यह हमारे दो पड़ोसी दुश्मन देशों को कड़ा जवाब देने में हमारे लिए ब्रह्मास्त्र की तरह है. इसकी क्षमता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यह पड़ोसी पाकिस्तान के पास मौजूद अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 के पल भर में परखच्चे उड़ा देगा.
भारत के पास विमान के दो स्वार्ड्रन (36 विमान) हैं. मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही इस विमान का सौदा कर लिया था. आज आलम यह है कि दुनिया की तमाम सेनाएं इस विमान की दीवानी हो गई हैं. वे पैसा लेकर इसके निर्माता फ्रांसीसी कंपनी के दरवाजे पर बैठी हैं लेकिन, कंपनी उन्हें विमान नहीं दे रही है.
दरअसल, आज हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं. फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन इसकी निर्माता है. कंपनी एयरो इंडस्ट्री में सप्लाई की दिक्कत का सामना कर रही है. इस कारण उसकी इस विमान को बनाने की गति और तेज करने की योजना विफल साबित हो रही है. दूसरी तरह कंपनी के पास विमान के लिए ऑर्डर्स पर ऑर्डर्स आए जा रहे हैं.
हर माह 3 विमान बनाने की योजना
कंपनी की योजना हर माह तीन विमान बनाने की थी लेकिन उसे लगता है कि उसे यह योजना को टाल देना होगा. बीते दिनों कंपनी के सीईओ एरिक ट्रेपियर ने कहा कि कोविड के खत्म होने के बाद से बाजार में सप्लाई की समस्या है. इस कारण बीते साल दसॉल्ट केवल 13 विमानों का निर्माण कर पाई, जबकि उसकी योजना कम से कम 15 विमान बनाने की थी.
दूसरी तरफ दुनिया के बाजार में राफेल विमानों की भारी मांग है. उसका कहना है कि उसके पास इतने ऑर्डर हैं कि उसे हर माह कम से कम दो विमान बनाने होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक जून के अंत तक कंपनी के पास 223 विमानों के ऑर्डर पेंडिंग थे. इसमें से 159 विमान दूसरे देशों को देने हैं.
हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अपने क्लाइंट्स को समय पर ऑर्डर की आपूर्ति कर देगी. इसके लिए वह एक नया प्लांट लगा रही है. इस प्लांट के पूरी तरह तैयार होने के बाद हर माह तीन राफेल विमान तैयार किए जा सकेंगे. कंपनी इसके लिए अपने सप्लायरों से उपकरण उपलब्ध कराने में तेजी लाने की बात कह रही है.
Tags: Dassault rafale, Rafale aircraftFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed