तूफान की तबाही के बीच जैसे-तैसे बच्चे को दिया जन्म अब बेटे का नाम रखा दाना
तूफान की तबाही के बीच जैसे-तैसे बच्चे को दिया जन्म अब बेटे का नाम रखा दाना
Cyclone Dana Latest News: दाना तूफान शुक्रवार तड़के ओडिशा के तट से टकराया. जिसके चलते काफी तबाही होने की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच तूफान में एक गर्भवति महिला फंस गई। जैसे तैसे उसके बच्चे की डिलीवरी हुई. अब इस बच्चे का नाम दाना रखा गया है.
नई दिल्ली. ओडिशा इस वक्त चूक्रवात दाना की चपेट में है. करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान को देखते हुए सभी एजेंसियां मुस्तैर हैं. सीएम मोहन चरण माझी राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी बीच भद्रक जिले में तूफान के कारण एक गर्भवति महिला घर में ही फंस गई. उसे प्रसव पीड़ा हुई लेकिन तेज तूफान के कारण उसे इतनी आसानी से डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जा पाना संभव नहीं था. तमाम एजेंसियों की मुस्तैदी के बाद महिला जैसे-तैसे अस्पताल पहुंची और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. महिला ने अब अपने बेटे का नाम ही तूफान के नाम पर दाना रखने का निर्णय लिया है.
ओडिशा के भद्रक जिले के धुसुरी में बच्चे का जन्म हुआ. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. चूंकि बच्चे का जन्म चक्रवात दाना के दौरान हुआ था, इसलिए परिवार के सदस्यों ने उसका नाम चक्रवात के नाम पर रखने की योजना बनाई है. नवजात की मां ने कहा, “हमें तूफान के कारण अस्पताल में भर्ती होने के लिए कॉल आया था. बाद में दिन में मुझे प्रसव पीड़ा हुई और मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. वह स्वस्थ है, उसका वजन लगभग 3.80 किलोग्राम है. यह एक सामान्य प्रसव था. चूंकि उसका जन्म तूफान के दौरान हुआ था, इसलिए परिवार के सदस्य उसका नाम ‘दाना’ रखने की योजना बना रहे हैं.”
हम तूफान को लेकर परेशान थे…
एक रिश्तेदार ने कहा, “हम उसका नाम दाना रखने की योजना बना रहे हैं. हम चक्रवात को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब जन्म के बाद हम बहुत खुश हैं. यह एक लड़का है. उसका जन्म सुबह करीब 10:15 बजे हुआ. हम अपने परिवार के नए सदस्य से बहुत खुश हैं.” डॉक्टर की तरफ से कहा गया कि बच्चे को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी प्रदान की जा रही हैं. उन्हें कल भर्ती कराया गया था और मां ने बच्चे को जन्म दिया. यह एक सामान्य प्रसव था. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. हमने टीका भी लगाया है. बताया जा रहा है कि दाना तूफान के बीच 4421 गर्भवती महिलाओं को ओडिशा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates, Odisha newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed