साइबर अपराधी बना पुलिस कमिश्नर किया शिकार को वीडियो कॉल नहीं रोक पाया हंसी

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. साइबर अपराध को लेकर जागरूक एक नागरिक ने अपराधी को ही उल्लू बना डाला.

साइबर अपराधी बना पुलिस कमिश्नर किया शिकार को वीडियो कॉल नहीं रोक पाया हंसी
इन दिनों दुनिया में साइबर अपराध के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. ये अपराधी डिजिटल जमाने में अपराध के ऐसे नए-नए आइडिया अपनाकर लोगों को उल्लू बनाते हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल होता है. साइबर अपराधियों के लिए हर कुछ दिन में फ्रॉड का नया तरीका ढूंढना जितना आसान है, उनसे बच पाना लोगों के लिए उतना ही मुश्किल है. पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर रहे हैं. अपराधी एआई के इस्तेमाल से खुद को या तो सामने वाले के परिचित के रुप में बदल लेते हैं या पुलिस का रुप धारण कर लेते हैं. लेकिन अब इस तरीके को लेकर आम लोगों में जगरुलता आ गई है. ऐसे में कई लोग अब इन अपराधियों के चंगुल में फंसने से पहले ही बच जा रहे हैं. ऐसे ही एक जागरूक नागरिक ने अपने साथ होने जा रहे फ्रॉड को लोगों के साथ शेयर किया. बना था पुलिस कमिश्नर वायरल हो रहे इस वीडियो को भारत के एक जिम्मेदार और जागरूक शख्स ने शेयर किया. शख्स को उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था. इस नंबर की डीपी में मुंबई पुलिस का लोगो लगा था. जब शख्स ने कॉल उठाया तो उसे अपने सामने एक शख्स पुलिस कमिश्नर की वर्दी में नजर आया. युवक तुरंत समझ गया कि ये साइबर ठग है. ऐसे में युवक ने आगे जो किया, उसने ठग को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. View this post on Instagram A post shared by Rue (@rue_xyz)

लिया कुत्ते का सहारा
युवक कॉल आते ही समझ गया था कि ये साइबर ठग की चाल है. ऐसे में उसने कॉल रिसीव तो किया लेकिन खुद सामने आने की जगह अपने पालतू कुत्ते को आगे कर दिया. कमिश्नर बना ठग युवक को कॉल पर आने को कहता रहा लेकिन शख्स ने अपने कुत्ते का चेहरा दिखाते हुए कहा कि वो ही नीरज है. इसके बाद तो ठग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. युवक के साथी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसके काफी मजे लिए. कई ने लिखा कि ये सही तरीका है साइबर अपराधियों से निपटने का. बता दें कि इस समय ऐसे कॉल्स के जरिये लोगों को काफी ज्यादा ठगा जा रहा है. साइबर अपराधी पुलिस का भय दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं. हालांकि, अब ये तरीका सामने आ चुका है और जागरूक लोग इससे बच जा रहे हैं. लेकिन जो अनजान हैं, वो आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Cyber Crime, Cyber Fraud, Cyber Knowledge, Delhi cyber fraud, Khabre jara hatke, Weird news