साइबर अपराधी बना पुलिस कमिश्नर किया शिकार को वीडियो कॉल नहीं रोक पाया हंसी
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. साइबर अपराध को लेकर जागरूक एक नागरिक ने अपराधी को ही उल्लू बना डाला.
लिया कुत्ते का सहारा
युवक कॉल आते ही समझ गया था कि ये साइबर ठग की चाल है. ऐसे में उसने कॉल रिसीव तो किया लेकिन खुद सामने आने की जगह अपने पालतू कुत्ते को आगे कर दिया. कमिश्नर बना ठग युवक को कॉल पर आने को कहता रहा लेकिन शख्स ने अपने कुत्ते का चेहरा दिखाते हुए कहा कि वो ही नीरज है. इसके बाद तो ठग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया. युवक के साथी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसके काफी मजे लिए. कई ने लिखा कि ये सही तरीका है साइबर अपराधियों से निपटने का. बता दें कि इस समय ऐसे कॉल्स के जरिये लोगों को काफी ज्यादा ठगा जा रहा है. साइबर अपराधी पुलिस का भय दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं. हालांकि, अब ये तरीका सामने आ चुका है और जागरूक लोग इससे बच जा रहे हैं. लेकिन जो अनजान हैं, वो आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Cyber Crime, Cyber Fraud, Cyber Knowledge, Delhi cyber fraud, Khabre jara hatke, Weird news