पहन रखा था 1KG का अंडरवियर तलाशी के लिए उतरवाए कपड़े हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पहन रखा था 1KG का अंडरवियर तलाशी के लिए उतरवाए कपड़े हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Airport News: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जो करीब एक किलो भार का अंडरवियर पहनकर आए थे. तलाशी के दौरान, जब इन दोनों के कपडे उतरवाए गए तो सामने का नजारा देख सभी कोई हैरान रह गया. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां विदेश से आए दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने करीब एक किलो वजन वाला अंडरवियर पहना हुआ था. दरअसल, ये दोनों यात्री रियाद से आने वाली फ्लाइट XY-329 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन दोनों यात्रियों ने बैगेज बेल्ट से अपना बैगेज लिया और टर्मिनल के एक कोने में जाकर खड़े हो गए.
ये दोनों यात्री लंबे समय तक टर्मिनल के एग्जिट गेट पर होने वाली गतिविधियों को बारीकी देखते रहे. इन यात्रियों को जब लगा कि एग्जिट गेट पर होने वाली गतिविधियां शांत हो गई हैं, तो दोनों कस्टम ग्रीन चैनल के रास्ते टर्मिनल के बाहर जाने की कोशिश में लग गए. इस बीच इनको यह नहीं पता था कि कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट की निगाह पहले ही इन पर पड़ चुकी है और वह उनके एग्जिट गेट की तरफ बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: भारत का वह एयरपोर्ट, जहां से देश-दुनिया में 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप, जानिए दिल्ली-मुंबई या कौन… बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) से सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को जोड़ता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ इस एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के बीच पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ के तौर पर पहचान बनाई है. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
तलाशी के दौरान हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ये दोनों यात्री जैसे ही कस्टम के ग्रीन चैनल को क्रॉस कर आगे बढ़े, एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों ने इनको घेर लिया. संदेह के आधार पर दोनों के सामान का एक्स-रे करवाया गया और फिर इनको तलाशी के लिए एआईयू रूम ले जाया गया. तलाशी के दौरान, जब एआईयू के अफसरों ने इनके अंडरवियर को हाथ से उठाया तो पाया कि उसका भार करीब एक किलो से भी ज्यादा है. यह बात सभी के लिए हैरान करने वाली थी. यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर होने वाली थी IC-814 वाली चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई खतरनाक साजिश, पैसेंजर के कैमरे से… काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के पीछे की वजह एयरपोर्ट पर हुई बड़ी चूक थी. बीते दिनों एक ऐसी ही चूक आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्योरिटी के एक अफसर की सूबबूझ से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
68 लाख के ‘जखीरे’ के साथ दोनों गिरफ्तार
आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अंडरवियर की तलाशी में एक सीक्रेट पॉकेट के बारे में पता चला, जिसके भीतर तीन पाउच छिपा कर रखे गए थे. इन पाउच के भीतर से करीब 931.37 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 68.93 लाख रुपए है. इस बरामदगी के बाद कस्टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बरामद सोने को जब्त कर लिया है.
Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed