EXAM सेंटर बदलने की मांगः UGC ने फिर स्थगित की CUET-UG की परीक्षा लेकिन
EXAM सेंटर बदलने की मांगः UGC ने फिर स्थगित की CUET-UG की परीक्षा लेकिन
CUET-UG 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से शनिवार, 13 अगस्त को एक बार फिर से सीयूईटी-यूजी की परीक्षा टाल दी गई. हालांकि, परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए नहीं टाली गई है. यह सिर्फ परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करने वाले 11 हजार उम्मीदवारों के लिए स्थगित की गई है.
हाइलाइट्ससीयूईटी-यूजी 2022 के चौथे चरण की परीक्षा टली11 हजार उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र में चाहते हैं बदलावपरीक्षा 30 अगस्त के लिए स्थगित की गई- UGC
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से शनिवार, 13 अगस्त को एक बार फिर से सीयूईटी-यूजी की परिक्षा टाल दी गई है. यूजीसी ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के चौथे चरण में शामिल होने वाले 11 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा, परीक्षा केन्द्र के रूप में उनके पसंद के शहर को समायोजित करने को लेकर 30 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई है.
सीयूईटी-यूजी के चौथे चरण की परीक्षा 17 से 20 अगस्त के बीच होनी थी और इसमें 3.72 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि, परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए नहीं टाली गई है. यह सिर्फ परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करने वाले 11 हजार उम्मीदवारों के लिए स्थगित की गई है. परीक्षा कराने की जिम्मेदारी संभाल रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पहले घोषणा की थी कि सभी चरणों की परीक्षा 28 अगस्त को संपन्न हो जाएगी.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि चौथे चरण में हिस्सा लेने वाले 3.72 लाख उम्मीदवारों में से 11 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा, परीक्षा केन्द्र के लिए उनके पसंद के शहर को समायोजित करने के वास्ते 30 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई है. एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की क्षमता बढ़ाई है और परीक्षा केंद्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ और परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर स्तर के फैकल्टी को तैनात करने और अतिरिक्त टेक्निकल मैन पावर को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि सीयूईटी परीक्षा के दूसरे चरण में खामियों के चलते विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CUET 2022, NTA, UgcFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 15:15 IST