Rajasthan Assembly: 74 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ सत्रावसान जानें क्या है विवाद
Rajasthan Assembly: 74 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ सत्रावसान जानें क्या है विवाद
Rajasthan Assembly Update News: राजस्थान विधानसभा सत्र के सत्रावसान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र के 74 दिन बीत जाने के बाद भी सत्रावसान नहीं हो पाया है. इससे पहले के दो-तीन सत्रों में भी ऐसा ही होता रहा है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
हाइलाइट्स15वीं विधानसभा के सातवें-सत्र का मामला9 फरवरी 2022 को आहूत हुआ किया गया था सत्रउसके बाद 24 सितंबर को अनिश्चितकाल के स्थगित की गई थी बैठक
जयपुर. राजस्थान विधानसभा-सत्र (Rajasthan Assembly Session) का सत्रावसान नहीं किए जाने का मामला चर्चा का विषय बन हुआ है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक कैलाश चन्द्र मेघवाल (Kailash Chandra Meghwal) ने राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष समेत संसदीय कार्यमंत्री को पत्र लिखकर अविलम्ब सत्रावसान करने की मांग रखी है. इस पत्र में इस बात की भी मांग की गई की विधायकों के अधिकारों पर कुठाराघात रोका जाए. हाल ही में 24 सितंबर को सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी. लेकिन 74 दिन बीत जाने के बाद भी सत्रावसान नहीं हुआ है.
दरअसल 15वीं विधानसभा के चौथे सत्र तक तो सत्रावसान एक सप्ताह से 15 दिन के भीतर कर दिया गया लेकिन पांचवें सत्र को आहूत किए जाने के मामले में सरकार और राज्यपाल के बीच उठे विवाद के बाद सत्रावसान को लेकर समयावधि लंबी होने लगी. 15वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की बैठक 24 अगस्त 2020 को राष्ट्रगान के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई थी लेकिन दो माह तक सत्रावसान नहीं हुआ.
पांचवें सत्र का सत्रावसान 21 जनवरी 2021 को हुआ
उसके बाद फिर से 31 अक्टूबर 2020 को पांचवें-सत्र की बैठक दुबारा बुलाई गई. 2 नवंबर को 2020 को राष्ट्रगान के साथ बैठक फिर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद पांचवें सत्र का सत्रावसान 21 जनवरी 2021 को किया गया. 15वीं विधानसभा का छठा सत्र 10 फरवरी 2021 को आहूत किया गया था. उसके बाद 19 मार्च को राष्ट्रगान के साथ अनिश्चितकाल के लिए बैठक स्थगित की गई. लेकिन पांच माह तक सत्रावसान नहीं हुआ. इसके बाद 9 सितंबर 2021 को फिर से सदन की बैठक बुलाई गई और 15 सितंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Bharat Jodo Yatra | Rahul Gandhi ने Sukhjinder Randhawa के सामने कह डाली बड़ी बात | Hindi News
Open Gym : धौलपुर में आप यहां कर सकते हैं फ्री में एक्सरसाइज, देखिए आपके घर के पास कौन सा पार्क है
Annadata | उर्वरकों के संतुलित उपयोग से बढ़ेगी पैदावार, कैसे करें मृदा की जांच? | Agriculture News
Sardarshahar By Elections | उपचुनाव की मतगणना कल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग | Hindi News
Raju Theth Murder | साजिश में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार, Bikaner के बिच्छवाल के रहने वाले तीनों
Bharat Jodo Yatra | मंडाना से दूसरा पड़ाव शुरू, Sukhjinder Randhawa भी Rahul Gandhi के साथ मौजूद
बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, छोटी बहन से शादी पर अड़ा रहा दूल्हा और फिर...
Sardarshahar Assembly By-Election Result Live Updates: रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बनाई बढ़त
Annadata | पशुओं में भी होते हैं जु, किलनी और चिचड़ी जैसी समस्या, जानिए कैसे करें उपचार और समाधान?
Evening Headline | शाम की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 7 December 2022
Udaipur News | गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बड़ा हादसा, 2 लोग गंभीर रुप से घायल | Latest Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
यह सिलसिला लगातार चल रहा है
उसके बाद 17 सितंबर 2021 को सरकार के आग्रह पर फिर से सदन की बैठक हुई और 18 सितंबर 2021 को राष्ट्रगान के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इसके 71 दिन बाद यानी 29 दिसंबर 2021 को सत्र का सत्रावसान हुआ. विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक 9 फरवरी 2022 को आहूत हुई थी. वह 28 फरवरी 2022 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस साल भी पांच माह तक सत्रावसान नहीं करवाया गया. 19 सितंबर को फिर से बैठक बुलाई गई और 24 सितंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन 74 दिन बीत जाने बाद अभी तक सत्रावसान नहीं हुआ है.
सत्रावसान को लेकर यह है नियम
संविधान के अनुच्छेद-174 के तहत एक कलेंडर वर्ष में विधानसभा के तीन सत्र होंगे. यह शीतकालीन, बजट और मानसून-सत्र होंगे. इनकी संख्या साठ से कम नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Rajasthan vidhan sabhaFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 09:16 IST