रील्स बनाने के शौक से करनी है कमाईरेलवे दे रहा है 15 लाख रुपये जीतने का मौका

NCRTC Contest: NCRTC ने NAMO BHARAT ट्रेनों और RRTS स्टेशन्स को प्रमोट करने के लिए शानदार कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है. कंटेंट क्रिएटर्स 1-3 मिनट की वीडियो बनाकर ₹1.5 लाख तक जीत सकते हैं.

रील्स बनाने के शौक से करनी है कमाईरेलवे दे रहा है 15 लाख रुपये जीतने का मौका
कोलकाता: अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर्स हैं या शौक के लिए रील्स बनाते हैं, लेकिन इससे आपकी ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है तो आपके लिए एक बहुत ही काम की खबर है. अब कंटेंट क्रिएटर्स के पास मौका है रेलवे पर रील्स बनाकर 1.5 लाख रुपये तक जीतने का. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट (NCRTC) ने यह जबरदस्त इनिशिएटिव लॉन्च किया है. इसका मकसद है नई पीढ़ी के कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोत्साहन देना और NAMO BHARAT ट्रेनों और RRTS स्टेशनों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना. थीम क्या है? इस बार थीम है: NAMO BHARAT Trains और RRTS Stations! कंटेस्ट में हाई-स्पीड ट्रेनों और मॉडर्न स्टेशन्स को प्रमोट करने के लिए 1-3 मिनट की क्रिएटिव वीडियो बनाई जानी है. कौन कर सकता है पार्टिसिपेट? कोई भी क्रिएटिव माइंड वाला इंसान! बस एक ऐसी वीडियो बनाइए जिसमें NAMO BHARAT ट्रेनें, RRTS स्टेशन, या दोनों दिखें. वीडियो का फोकस होगा क्रिएटिविटी, क्वालिटी और आपके मैसेज डिलीवरी की स्किल्स. क्या मिलेगा विनर्स को? कंटेस्ट जीतने वाले को सिर्फ इनाम नहीं, बल्कि पहचान भी मिलेगी. फर्स्ट प्राइज: ₹1.5 लाख सर्टिफिकेट्स: हर विजेता को मिलेगा तो अब अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का वक्त है. वीडियो कैसे और कहां भेजनी है? बता दें कि आपकी वीडियो रील या क्लिप 1-3 मिनट की होनी चाहिए. इसे आपको NCRTC के डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है. डीटेल्स और नियम जानने के लिए NCRTC की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें. इन 2 राज्यों में है अगर आपकी जमीन तो होने वाले हैं मालामल! निकलने वाला है Highway क्यों है यह मौका खास? बता दें कि अगर आप रील्स बनाते हैं तो आपके लिए अपनी स्किल्स दिखाने और नेशनल लेवल पर पहचान बनाने का शानदार मौका. साथ ही, इसे आप NAMO BHARAT जैसे प्रोजेक्ट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी योगदान देंगे, तो फोन उठाइए, कैमरा ऑन कीजिए और अपनी क्रिएटिविटी से रेलवे की कहानी को नया ट्विस्ट दीजिए, क्या पता अगला इनाम आपको ही मिल जाए. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed