भारत बंद के तहत देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आयोजित भारत बंद के चलते देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. ट्रेनों के प्रभावित होने का यह आंकड़ा सुबह सुबह 8 बजे तक का है. रेलवे ने स्‍टेशनों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है, जिससे प्रदर्शनकारी रेलवे की संपत्ति और यात्रियों को नुकसान न पहुंचा सकें

भारत बंद के तहत देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित
नई दिल्‍ली. अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर सोमवार को आयोजित भारत बंद के चलते देशभर में 539 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है. ट्रेनों के प्रभावित होने का यह आंकड़ा सुबह सुबह 8 बजे तक का है. रेलवे ने स्‍टेशनों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है, जिससे प्रदर्शनकारी रेलवे की संपत्ति और यात्रियों को नुकसान न पहुंचा सकें. रेलवे आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ कोआर्डीनेट पर प्‍लान तैयार किया है. भारत बंद की वजह से रविवार को 491 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे बोर्ड के अनुसार भारत बंद के तहत सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल 539 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें 181 मेल,एक्‍सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनों का रद्द किया गया है. इसके अलावा 4 मेल, एक्‍सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेन को सीमित दूरी तक चलाकर रद्द किया गया है. एक भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है. प्रदर्शनकारी ट्रेनों को आसान निशाना बना रहे हैं, इसलिए वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. भारत बंद के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों के संभावित निशाने पर आने वाले स्‍टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा रेलवे ने बढ़ा दी है. सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने आज तमाम ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. इसमें मेल, एक्‍सप्रेस और यात्री ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है. वे स्‍टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Band, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 11:26 IST